राजस्थान के सिरोही में हिंदू युवती को दूसरे समुदाय के युवक द्वारा बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने के मामले में हिंदू संगठनों में आक्रोश है। विश्व हिंदू परिषद समेत अन्य हिंदू संगठनों ने आज सिरोही बंद का आह्वान किया है, जिसको लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट है। पुलिस का कहना है कि अगर बिना सक्षम अधिकारी की स्वीकृति के कोई धरना प्रदर्शन किया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के अनुसार युवती के परिजनों ने 23 मई को कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। परिजनों ने बताया था कि वे पिछले कुछ समय से अहमदाबाद में रहते हैं। उसकी बेटी 27 मई को सिरोही परीक्षा देने आई थी। उसके बाद वह लापता हो गई। उसके बाद परिजनों ने 1 जून को अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करवाई और उन्होंने आरोप लगाया कि दूसरे समुदाय का युवक उनकी बेटी को भगाकर ले गया है। पुलिस ने 3 जून को जोधपुर से युवती को बरामद किया। महिला थाना पुलिस ने युवती ने पूछताछ की। पुलिस ने बताया कि युवती ने कहा कि वह दूसरे समुदाय के युवक के साथ अपनी इच्छा से रह रही है। वो दोनों पिछले कुछ सालों से रिलेशन में हैं।
इधर कुछ हिंदू संगठनों ने लव जिहाद का आरोप लगाया है। संगठनों का कहना है कि युवती को दूसरे समुदाय के युवक ने झूठे प्रेम जाल में फंसाया है और बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। हिंदू संगठनों ने इस घटना पर आक्रोश जताते हुए आज सिरोही बंद का आह्वान किया है। साथ ही पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट होकर कोतवाली के घेराव की भी चेतावनी दी है। हालात को देखते हुए पुलिस-प्रशासन मामले को लेकर अलर्ट मोड पर है।
टिप्पणियाँ