1- कानपुर हिंसा मामला
कानपुर हिंसा मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने 800 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिनमें मास्टरमाइंड समेत 24 को गिरफ्तार किया जा चुका है। 12 लोगों को हिरासत में लिया गया है। आरोपियों की पहचान के किए 200 से अधिक वीडियो स्कैन किए जा रहे हैं। गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल फोन से डेटा रिकवर करने के लिए पुलिस ने फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी के विशेषज्ञों की मदद मांगी है। इधर तौकीर रजा ने बरेली में विशाल विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है, जिसके बाद बरेली प्रशासन ने एहतियात के तौर पर धारा 144 के तहत कर्फ्यू लगा दिया है।
2- ‘मिट्टी बचाओ आंदोलन’ पर पीएम करेंगे संबोधित
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह 11 बजे विज्ञान भवन में ‘मिट्टी बचाओ आंदोलन’ पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री उपस्थित लोगों को भी संबोधित करेंगे। इसके अलावा पीएम आज वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए वैश्विक पहल ‘लाइफस्टाइल फार द एनवायरनमेंट मूवमेंट’ का शुभारंभ करेंगे।
3- सीएम योगी का जन्मदिन आज, पीएम ने दी बधाई
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 50 साल के हो गए। आज उनका 50वां जन्मदिन मनाया जा रहा है। प्रदेशभर में अलग-अलग संगठनों अलग-अलग तरीके से तैयारी कर रखी है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सीएम योगी को जन्मदिन की बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट संदेश में कहा- उत्तर प्रदेश के गतिशील मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को जन्मदिन की बधाई। उनके कुशल नेतृत्व में राज्य ने प्रगति की नई ऊंचाइयों को छुआ है। उन्होंने राज्य के लोगों के लिए जनहितैषी शासन सुनिश्चित किया है। लोगों की सेवा में उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं।
4- हापुड़ हादसे में अब तक 12 की मौत
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिलान्तर्गत धौलाना में यूपीएसआईडीसी क्षेत्र में स्थित इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने की एक फैक्टरी में शनिवार दोपहर अचानक बॉयलर फट गया। इस दुर्घटना में अब तक 12 लोगों की मौत हो गई है। दुर्घटना में कम से 19 लोग घायल हैं, जिनमें से कई की हालत चिंताजनक है।
5- देश में कोरोना के हालात
देश में कोरोना वायरस के केस कल की अपेक्षा आज फिर से अधिक मिले हैं। पिछले 24 घंटे में 4,270 नए मामले सामने आए हैं, 2,619 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से 15 लोगों की मौत हुई है। अभी 24,052 सक्रिय मामले हैं। बता दें कि 4,31,76,817 लोग कोविड से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 4,26,28,073 लोग ठीक हो गए हैं, जबकि 5,24,692 लोगों की मौत हो चुकी है। कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,94,09,46,157 पहुंच गया है।
6- हरियाणा खेलों में बना देश की राजधानी : अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हरियाणा खेलों के मामले में भारत की राजधानी बन गया है। यहां के खिलाड़ियों ने हमेशा देश का मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने खेलो इंडिया के माध्यम से खेलों का आयोजन चरणबद्ध तरीके से करके खिलाड़ियों का बेहतर मंच प्रदान किया है। पूरा देश हरियाणा के खिलाड़ियों पर गर्व करता है। गृह मंत्री शाह शनिवार रात को पंचकूला में खेलों इंडिया यूथ गेम्स-2021 का औपचारिक उद्घाटन करने के बाद देशभर से आये खिलाड़ियों को संबोधित कर रहे थे।
7- सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत
महाराष्ट्र के सांगली जिले में शनिवार को सांगली-बंगलुरु राजमार्ग पर कासेगांव के पास एक कार खड़े कंटेनर से टकरा गई। दुर्घटना में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान अरिंजय अन्नासो शिरोटे, स्मिता अभिनंदन शिरोटे (38), अभिनंदन शिरोटे (14), सुनीशा अभिनंदन शिरोटे (09), वीरेन अभिनंदन शिरोटे (04) के रूप में हुई है।
8- राजौरी के बुद्दल इलाके से संदिग्ध विस्फोटक पदार्थ बरामद
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सुरक्षा बलों ने शनिवार को राजौरी जिले के बुद्दल इलाके से एक संदिग्ध विस्फोटक पदार्थ बरामद किया है। सेना का बम निरोधक दस्ता संदिग्ध पदार्थ की जांच कर रहा है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कोटरंका-बुद्दल मार्ग पर बुद्दल के ट्रान क्षेत्र में सड़क किनारे करीब एक फुट लंबा संदिग्ध बेलनाकार पदार्थ देखा गया है। बुद्दल थाने की पुलिस टीम और समोटे सैन्य शिविर से सेना की टीम मौके पर पहुंची है और इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।
9- बांग्लादेश में कंटेनर डिपो में विस्फोट, 14 लोगों की मौत
दक्षिण-पूर्वी बांग्लादेश के चटगांव में एक अंतर्देशीय कंटेनर डिपो के तेल टैंक में भीषण आग लगने से हुए विस्फोट में कम से कम 14 लोगों की जान चली गई। इस विस्फोट में 150 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए। यह हादसा शनिवार रात चटगांव के सीताकुंडा इलाके में हुआ। मृतकों में डिपो के कर्मचारी, दमकलकर्मी और पुलिस कर्मचारी शामिल हैं।
10- उत्तर कोरिया ने बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया
उत्तर कोरिया ने एक बार फिर बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है। दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने बताया कि बैलिस्टिक मिसाइल की तरह के इस प्रक्षेपास्त्र का परीक्षण रविवार तड़के किया गया। इस पर दक्षिण कोरिया की सेना चौकन्ना रही। हालांकि दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने यह साफ नहीं किया कि मिसाइल कितनी दूरी तक गया। उल्लेखनीय है कि आर्थिक प्रतिबंधों के बावजूद उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग हथियार विकास कार्यक्रम को जारी रखे हुए हैं। दावा किया जा रहा है कि नया हथियार उत्तर कोरिया के परमाणु युद्ध की क्षमताओं को काफी तेजी से बढ़ा सकता है।
टिप्पणियाँ