सुब्रमण्यम ने कहा कि उत्तर भारत के कुछ राज्यों में कोविड के मामले अब भी बढ़ रहे हैं। इन स्थानों से आने वाले छात्र राज्य में संक्रमण के बढ़ने की वजह बन रहे हैं
देश में कोरोना का अब वह जोर नहीं रहा जो कभी देखने में आया करता था। हर राज्य में स्थिति काबू में है। लेकिन अभी भी कुछ नेता अपनी ओछी राजनीति चमकाने के लिए उल्टे—सीधे बयान दे रहे हैं। ताजा मामला तमिलनाडु में दिखा है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने उत्तर भारतीय छात्रों पर कोरोना फैलाने का आरोप लगाया है।
कल जब प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री एमए सुब्रमण्यम ने ऐसा हास्यास्पद दावा किया तो मीडिया ही नहीं, आम जनता भी हैरान रह गई। मंत्री ने उत्तर भारतीय छात्रों पर सीधा उंगली रखते हुए कहा कि तमिलनाडु में वही कोरोना वायरस फैला रहे हैं।
देश में कोरोना महामारी के 2,745 मामले देखने में आए हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इस दौरान 2,236 लोग ठीक भी हुए हैं। कुल 6 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई है। मंगलवार के मुकाबले कल कोरोना के मामलों में 407 की बढ़ोतरी हुई है। मंत्रालय ने बताया कि देश में सक्रिय केस बढ़कर 18,386 हुए हैं
दरअसल, कोरोना पर बोलते हुए सुब्रमण्यम ने कहा कि उत्तर भारत के कुछ राज्यों में कोविड के मामले अब भी बढ़ रहे हैं। इन स्थानों से आने वाले छात्र राज्य में संक्रमण के बढ़ने की वजह बन रहे हैं। उन्होंने बताया कि कलमबक्कम स्थित वीआईटी कॉलेज और सत्य साईं कॉलेज के छात्र हॉस्टल और क्लास में कोरोना से प्रभावित हुए हैं, यह राज्य के लिए चिंता की बात है।
उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु में दो दिन पहले कोरोना के 98 नए मामले पता चले थे। पूरे राज्य की बात करें तो अब तक कोरोना वायरस के 34 लाख से अधिक केस मिल चुके हैं। इससे कुल मरने वालों की संख्या 38,025 है।
पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना महामारी के 2,745 मामले देखने में आए हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इस दौरान 2,236 लोग ठीक भी हुए हैं। कुल 6 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई है। मंगलवार के मुकाबले कल कोरोना के मामलों में 407 की बढ़ोतरी हुई है। मंत्रालय ने बताया कि देश में सक्रिय केस बढ़कर 18,386 हुए हैं।
टिप्पणियाँ