उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में तरयासुजान पुलिस और गौ तस्करों के बीच आज सुबह मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक तस्कर को गोली लग गई है। घायल तस्कर समेत तीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मौके से ट्रक समेत 22 गौवंश, असलहा व कारतूस बरामद किया गया है। मुठभेड़ में जिले की पुलिस टीम भी शामिल रही।
पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में हुई इस मुठभेड़ में पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि गौ तस्कर ट्रक में लदे मवेशियों को लेकर थाना क्षेत्र से होकर बिहार जाने की फिराक में हैं। जिसके बाद पुलिस जगह-जगह गाड़ाबंदी कर सक्रिय थी। इसी दौरान यह सफलता मिली। एक तस्कर ने पुलिस टीम पर गोली चला दी। जवाबी फायरिंग में सबरे आलम पुत्र सदरे आलम निवासी थाना खुटहन जौनपुर के पैर में गोली लगी। उसके दो साथी क्रमशः अजय पुत्र सुभाष, मोहम्मद साहिल पुत्र इरफान अहिरौला जनपद आजमगढ़ पकड़ लिए गए।
एसपी ने बताया कि पकड़े गए तस्करों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कर्रवाई की जा रही है। पशु तस्करी के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा। टीम का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक कपिलदेव चौधरी, स्वाट टीम प्रभारी अमित शर्मा ने किया।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ