मुजफ्फरनगर जिले के नामी हिस्ट्रीशीटर और गैंगस्टर जमशेद के आलिशान घर को पुलिस-प्रशासन ने कुर्क कर दिया है। नसीम टांडीया के बाद ये दूसरा हिस्ट्रीशीटर है जिसका घर कुर्क किया गया है।
पुलिस उपाधीक्षक शकील अहमद के मुताबिक सीकरी गांव के रहने वाले जमशेद के घर को पुलिस-प्रशासन ने कुर्क कर अपना बोर्ड लगा दिया है। उन्होंने बताया कि गैंगस्टर जमशेद ने अपनी संपत्ति अवैध और गैर कानूनी तरीके से जोड़ी है और सिंचाई विभाग की जमीन पर कब्जा करके घर बनाया हुआ था। जमशेद के खिलाफ हत्या, अपहरण, हत्या के प्रयास, रंगदारी जैसे गंभीर 35 मामले दर्ज हैं।
पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि इसी गांव के एक अन्य गैंगस्टर और हिस्ट्रीशीटर नसीम टांडीया के घर संपत्ति को कुर्क किया जा चुका है। ये पेशेवर अपराधी शहरों में वारदात करने के बाद अपने-अपने गांव के घरों में छुप जाते थे। उन्होंने कहा कि प्रशासन अभी इन गैंगस्टर परिवारों की संपत्ति के अभिलेखों को जांच पड़ताल कर रहा है। यदि कोई कमी इनमें पाई जाती है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियाँ