श्रृंगार गौरी-ज्ञानवापी मामले में कमीशन रिपोर्ट वायरल होने के बाद अब सोमवार को न्यायालय से मिले फोटो- वीडियो भी वायरल हो गए हैं। जिला जज के आदेश पर चार महिला वादी रेखा पाठक, मंजू व्यास, लक्ष्मी देवी और सीता साहू के साथ प्रतिवादी पक्ष को फोटो-वीडियो दिया गया था। सभी ने साक्ष्यों को लीक न करने को लेकर शपथ पत्र भी दिया था।
हिंदू पक्ष के अधिवक्ता विष्णु जैन का कहना है कि कोई साजिश भी हो सकती है। सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि मुकदमे में हमारे पक्ष से सभी चारों वादी द्वारा आज लिफाफा न्यायालय में जमा कर देंगे। हम लोगों को सील किया हुआ लिफाफा मिलते ही वीडियो वायरल किसी ने कर दिया। जो संदेह पैदा करता है।
जिला न्यायाधीश द्वारा फोटो-वीडियो दोनों पक्षों को आपत्ति दाखिल करने के लिये दिया गया है। वहीं, वादी रेखा पाठक ने कहा षडयंत्र के तहत किसी ने ऐसा कार्य किया है। वहीं, हिंदू पक्ष ये भी कह रहा है कि वीडियो से साक्ष्य और स्पष्ट सभी को दिख रहा होगा।
वीडियो-फोटो में वजूखाने में शिवलिंग के साथ खंभों पर त्रिशूल, कमल पुष्प, स्वास्तिक स्पष्ट दिख रहा है। हिंदू पक्ष का दावा है कि मस्जिद की गुम्बदों के अंदर मंदिर के शिखर भी मौजूद हैं। 23 मई को कोर्ट से सर्वे की वीडियो और फोटोग्राफी मांगी गई थी। मामले में अगली सुनवाई 4 जुलाई को होनी है।
टिप्पणियाँ