मध्यप्रदेश के राजगढ़ में खिलचीपुर थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर राष्ट्रीय राजमार्ग-52 स्थित देवीलाल ढाबा के सामने से टाटा 407 वाहन को पकड़ा। तलाशी लेने पर वाहन में ठूंस-ठूंस कर क्रूरतापूर्वक भरे 9 गौवंश मिले, जिन्हें मुक्त कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया और मौके से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मंगलवार को आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।
थानाप्रभारी प्रकाश पटेल के अनुसार मुखबिर की सूचना पर बीती रात हाइवे-52 स्थित देवीलाल ढाबा के सामने से टाटा 407 वाहन को पकड़ा। तलाशी लेने पर वाहन में क्रूरतापूर्वक रस्सी से बंधे हुए 9 बैल मिले, जिन्हें कब्जे में लेकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। पुलिस ने मौके से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये वध करने के उद्देश्य से गौवंश ले जा रहे थे।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 8 लाख रुपए का वाहन, 30 हजार के बैल जब्त किए, उनके खिलाफ 4,6,9 मप्र. गौवंश प्रतिषेध अधिनियम 2004, धारा 6,7 मप्र.कृषक पशु परीक्षण अधिनियम, धारा 11(क),11(घ), 81/177 एमवी.एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ