गत दिनों पुणे से आतंकी मोहम्मद जुनैद को गिरफ्तार किया गया था। अब उसकी जड़े तलाशने में ATS जुट गई है। महाराष्ट्र एटीएस की टीम जम्मू-कश्मीर में ढेरा डाले हुए हैं। महाराष्ट्र एंटी टेररिस्ट स्क्वाड के 12 अधिकारियों की टीम जम्मू कश्मीर में आतंकी जुनैद के राज्य में लिंक और उसके आकाओं को तलाशने में जुट गई है। बता दें बीते दिनों एटीएस ने 28 साल के जुनैद को पुणे से गिरफ्तार किया था। छानबीन के दौरान एटीएस को आतंकवादी संगठन लश्कर के साथ उसके संबंध के बारे में कुछ और लिंक मिले हैं, जिसके तार जम्मू-कश्मीर से जुड़ रहे हैं। खबरों के अनुसार जुनैद कश्मीर में बैठे लश्कर के आकाओं के सीधे संपर्क में था। एटीएस ने इस मामले में लश्कर के तीन आतंकियों को भी आरोपी बनाया है। एटीएस का दावा है कि जो लोग कुछ समय पहले आतंकी संगठन में शामिल हुए हैं उनका एनकाउंटर भी हुआ है, जिसके डर की वजह से जुनैद अकोला छोड़ पुणे आ गया था।
सोशल मीडिया को बनाया हथियार
मुताबिक जुनैद सोशल मीडिया को एक हथियार के तौर पर इस्तेमाल करता था। इस दौरान वह उन युवाओं को चुनता था जिनके अंदर मजहबी सोच घर कर गई हो। फिर वह इन युवाओं से संपर्क स्थापित करके उन्हें अपने पाश में ले लेता था और ब्रेन वाश कर उन्हें आतंकी संगठनों में रिक्रूट करने का काम करता था। छानबीन के दौरान यह भी जानकारी सामने निकलकर आई कि उसके बैंक एकाउंट में जम्मू—कश्मीर से पैसे भी ट्रांसफर हुए थे। जुनैद की गिरफ्तारी के बाद ATS ने जुनैद के परिवार वालों के बयान भी दर्ज किए हैं। जुनैद ने अपने बयान में बताया था कि इसके तीन आका हैं, जो जम्मू में रहते हैं, जिनके निर्देशों का वो पालन करता था और अब ATS इन्हीं आकाओं की तलाश कर रही है। इन तीनों की तलाश के लिए ATS के 12 अधिकारी जम्मू कश्मीर पहुंचे हैं।
अलग-अलग राज्यों के दर्जनों युवाओं को किया भर्ती
खबर यह भी है कि जुनैद ने देश के अलग-अलग हिस्सों से 10 से ज्यादा लोगों को शामिल किया है, जिनमें से कुछ लोग कश्मीर भी पहुंचे हैं। ये पहली बार है कि आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ऑनलाइन देश के दूसरे राज्यों से लोगों को ब्रेन वाश करके आतंकी संगठन में जोड़ रहा है। इससे पहले सोशल मीडिया के जरिए आईएसआईएस ही लोगों को बहला फुसला कर आतंकी संगठन में जोड़ता था। जुनैद ने अब तक महाराष्ट्र, यूपी, झारखंड से लोगों को आतंकी गिरोह में शामिल किया है।
टिप्पणियाँ