मुरादाबाद में बुधवार देर रात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के आदेश पर समाजवादी पार्टी के नेता यूसुफ मलिक समेत छह पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है। सपा नेता पर 21 मुकदमे दर्ज हैं। करीब दो माह पूर्व नगर निगम में कार्यरत अपर नगर आयुक्त से अभद्र भाषा का प्रयोग करने, गाली गालौच करने, जान से मारने की धमकी देने के साथ ही सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में सपा नेता यूसुफ मलिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
अपर नगर आयुक्त नगर निगम मुरादाबाद अनिल कुमार सिंह ने करीब दो माह पूर्व मुरादाबाद के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के हरथला मंगल का बाजार निवासी सपा नेता यूसुफ मलिक के विरुद्ध तहरीर देते हुए आरोप लगाया था कि बीती 25 मार्च को आरोपी सपा नेता ने वादी के सीयूजी अभद्र भाषा का प्रयोग कर गाली गलौच करने, जान से मारने की धमकी देने तथा सरकार कार्य में बाधा पहुंचाने का प्रयास किया था। इसके संबंध में थाना सिविल लाइन्स पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी यूसुफ के खिलाफ धारा 186, 353, 504, 506, 507 में मुकदमा पंजीकृत किया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर अखिलेश भदौरिया तथा क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन्स जनपद मुरादाबाद के पर्यवेक्षण में अभियुक्त यूसुफ मलिक की गिरफ्तारी हेतु थाना सिविल लाइन्स पुलिस द्वारा काफी प्रयास किये गये। परन्तु अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था। तत्पश्चात एसएसपी मुरादाबाद द्वारा सपा नेता की गिरफ्तारी के लिए 25000 रुपये नकद का पुरस्कार भी घोषित किया था। अभियुक्त यूसफ मलिक ने पुलिस का चकमा देकर न्यायालय जनपद रामपुर में आत्मसमर्पण कर दिया था। यूसुफ मलिक अलावा उसके भाई व उसके गैंग के सदस्य यूनुस मलिक, तारिक उर्फ तारिफ, आसिफ मलिक, जमाल हसन व दानियाल के विरुद्ध 25 मई बुधवार को गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई। पूर्व में 24 अप्रैल को एनएसए की कार्रवाई की जा चुकी है।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ