मुरादाबाद के मुगलपुरा थाना क्षेत्र में दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ित करने और सुसराल वालों द्वारा मारपीट कर घर से निकाल देने का विरोध करने पर पति द्वारा तीन तलाक देने का मामले सामने आया है। सोमवार को पीड़िता ने मामले की शिकायत कप्तान से की तो एसएसपी हेमंत कुटियाल ने मुगलपुरा पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। देर रात मुगलपुरा थाना पुलिस ने मामले में पीड़िता की तहरीर पर पति व सुसराल वालों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
मुगलपुरा थाना क्षेत्र के वारसीनगर निवासी युवती का निकाह मार्च 2018 को मझोला के मीनानगर निवासी युवक से हुआ था। निकाह के बाद से सुसरालीजनों ने विवाहिता से दहेज का सामान और 50 हजार रुपये की मांग शुरू कर दी थी। दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता को प्रताड़ित किया। देवर ने उसके साथ अश्लीलता की। शिकायत करने पर 11 मई को पति व ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। बाद में समझौता करके पति अपने साथ ले गया।
पीड़िता के अनुसार रविवार को सभी ने फिर दहेज की मांग की। मना करने पर जमकर पीटा और दुधमुंही बच्ची के साथ घर से निकाल दिया। वह किसी तरह मायके पहुंची। पिता ने बात करने के लिए ससुरालवालों को बुलाया था। वह देर रात करीब दस बजे उसके मायके पहुंचे और दहेज की मांग पर अड़े रहे। पिता ने उनकी मांग पूरी करने में असमर्थता जताई तो पति ने तीन तलाक दे दिया।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ