वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर मामले में मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह देखने वाली बात है कि ज्ञानवापी में ज्ञान क्या उर्दू शब्द है। मस्जिद के नाम से ही स्पष्ट है कि वो क्या है। आप ध्यान से सोचो और समझो तो सही। हम तो समर्थन दे ही रहे हैं। न्यायालय जो करेगा, हम न्यायालय के साथ हैं। इसमें असमर्थन की बात क्या है? सोचना तो यह चाहिए कि अमरनाथ यात्रा निकलती है तो 80 हजार पुलिस के साए में निकलती है, क्यों? हमारे ही त्योहारों पर शांति समिति की बैठक क्यों होती हैं। भारत में यह विचारणीय बिंदु है।
मंकीपॉक्स को लेकर सरकार है सतर्क
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि सभी जिलों में मंकीपॉक्स को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। वर्तमान में प्रदेश में मंकीपॉक्स का कोई भी केस नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 32 नए केस आए हैं, वहीं 22 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव केस 275, संक्रमण दर 0.53 प्रतिशत और रिकवरी रेट 98.70 प्रतिशत है।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ