ज्ञानवापी मामले में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर विभिन्न शहरों से मुस्लिम युवकों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शहरों से पकड़े गए हैं। उनकी पोस्ट से माहौल खराब हो सकता था।
बिजनौर जिले के किरतपुर क्षेत्र से पुलिस ने ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिम लीग के सदस्य मौलाना अब्दुल सलाम को सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मुरादाबाद एसएसपी हेमंत कुटियाल ने बताया कि ज्ञानवापी मामले में भड़काऊ पोस्ट करने पर इमाम मोहम्मद हाशिम, राहिल साबिर और शाहरुख फरहद को गिरफ्तार किया गया है। भोजपुर पुलिस और नवाबपुर पुलिस थाना क्षेत्रों में ये मामले दर्ज किए गए थे। नागफन थाना क्षेत्र से विहिप के अध्यक्ष सचिन अग्रवाल की तहरीर पर ताहिर नाम के युवक को पकड़ा गया है।
सहारनपुर जिले के आंबे हटापिर क्षेत्र के गांव छापुर से नासिर नाम के युवक को सोशल मीडिया में ज्ञानवापी मामले में भड़काऊ पोस्ट डालने के आरोप में जेल भेज दिया गया है।
टिप्पणियाँ