उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में मानिला क्षेत्र स्थित दुनैणा गांव में चार मिनारा जियारत स्थल बना दी गई दरगाह मजार को स्थानीय लोगों ने तोड़कर मिट्टी के ढेर में तब्दील कर दिया है। दरअसल, यह मजार कुछ समय पहले यहां मजदूरी करने वाले कुछ लोगों ने गांव की जमीन पर बना दी थी।
खास बात ये है कि मानिला मंदिर शक्तिपीठ के निकट इसे बनाया गया था। बनाने वाले और कोई नहीं, बल्कि यहां आसपास काम करने वाले मजदूर थे, जो सालों पहले यहां आये और स्थानीय लोगों के साथ घुलमिल गए। इस मजार का वीडियो भी गांव वालों ने वायरल किया था। गांव के युवक इस बात को लेकर खफा हैं कि इसे बनवाने में गांव के दबंग लोग शामिल थे, जिनके अधीन ये मजदूर काम करते थे।
मजार बनते समय भी लोगों में गुस्सा था, लेकिन प्रभावशाली लोगों के आगे मजबूर थे। जब ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो स्थानीय लोग एकजुट हुए और गांव में ये सहमति बनी कि इस मजार की वजह से गांव की छवि धूमिल हुई है, लिहाजा इसे हटाया जाए। सहमति बनते ही गांव के युवकों ने इसे गिरा कर मिट्टी में मिला दिया।
टिप्पणियाँ