जम्मू-कश्मीर के कटरा में बस में हुई आगजनी के मामले में आतंकी कनेक्शन सामने आया है। बताया जा रहा है कि वैष्णो देवी के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की बस को आतंकियों ने निशाना बनाया था। सूत्रों के मुताबिक आतंकियों ने तीर्थत्रायिकों को निशाना बनाने के लिए बस में स्टिकी बम लगाया था। उस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हो गए थे।
सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को हुए हादसे के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी की विस्फोटक विशेषज्ञ इकाई मौके पर पहुंचकर जांच की, जिसमें आतंकी एंगल का खुलासा हुआ है। एक वरिष्ठ विस्फोटक विशेषज्ञ के नेतृत्व में यूनिट ने घटना स्थल से विभिन्न नमूने एकत्र किए गए और बारीकी से जांच की गई है। बताया जा रहा है कि आतंकी एंगल सामने आने के बाद फिर से जांच एजेंसियां अपनी फोरेंसिक टीमों के साथ मौके पर पहुंच गई हैं और और सबूतों की तलाश की जा रही है।
बता दें बीते शुक्रवार को कटरा में शनि देव मंदिर के पास वैष्णो देवी मंदिर आधार शिविर के रास्ते में श्रद्धालुओं से भरी बस में आग लग गई थी, जिसमें चार लोगों की मौत और 22 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
टिप्पणियाँ