प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुंडका में हुए अग्निकांड पर दुख प्रकट किया है। उन्होंने शुक्रवार रात को ट्वीट कर कहा कि दिल्ली में भीषण आग के कारण लोगों की मौत से वह बेहद दुखी हैं। उनकी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ है। वह घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।
Rs. 2 lakh each from PMNRF would be given to the next of kin of those who lost their lives in the fire in Delhi. The injured would be given Rs. 50,000 : PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) May 13, 2022
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को पीएमएनआरएफ की ओर से दो-दो लाख रुपये दिए जाएंगे। घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।
वहीं, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर घटना पर दुख प्रकट किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुंडका में आग लगने की घटना बहुत दुःखद है। वह सम्बंधित अधिकारियों के लगातार संपर्क में हैं। प्रशासन राहत व बचाव कार्य में जुटा है। एनडीआरएफ की टीम भी वहां पहुंची हैं। लोगों को वहां से निकालना व घायलों को तुरंत उपचार देना हमारी प्राथमिकता है।
दिल्ली के मुंडका में आग लगने की घटना बहुत दुःखद है। मैं सम्बंधित अधिकारियों से लगातार संपर्क में हूँ, प्रशासन राहत व बचाव कार्य में जुटा है। NDRF भी वहाँ शीघ्र पहुँच रही है। लोगों को वहाँ से निकालना व घायलों को तुरंत उपचार देना हमारी प्राथमिकता है।
— Amit Shah (@AmitShah) May 13, 2022
बता दें कि दिल्ली के मुंडका इलाके में शुक्रवार शाम को एक इमारत में भीषण आग लग गई। इस भीषण आग में 27 लोगों की मौत हो गई ,जबकि 12 लोग झुलस कर घायल हो गए। घायलों को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर संजय गांधी अस्पताल भेजा गया। मौके पर पहुंची दमकल की 30 गाड़ियों ने सुबह 3:38 बजे आग पर काबू पाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपित भाई हैं।दोनों इमारत की जिस फैक्टरी में आग लगी उसके मालिक वरुण गोयल और सतीश गोयल हैं। दोनों को लापरवाही से मौत की धाराओं और गैर इरादतन हत्या के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।
टिप्पणियाँ