बदरीनाथ तक ऑल वेदर रोड पहुंचाने के लिए दो नए बाईपास बन रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दोनों सड़कों को बनाने का काम सीमा सड़क संगठन ने शुरू कर दिया है। इससे बदरीनाथ की दूरी 30 किमी कम हो जाएगी।
चारधाम यात्रा मार्ग को ऑल वेदर रोड बनाने के पीछे मंशा सैन्य साजो सामान की पूर्ति चीन सीमा तक बिना किसी बाधा के पहुंचाने की है। ये विषय सुप्रीम कोर्ट द्वारा साफ कर दिए जाने के बाद बीआरओ ने हेलंग से बदरीनाथ तक सड़क मार्ग को चौड़ा करने का काम तेज कर दिया है।
बीआरओ के कमांडर कर्नल मनीष कपिल ने बताया कि ऑल वेदर रोड को जोशीमठ और भारवाड़ी से बाहर-बाहर निकाला जा रहा है ताकि शहर को जाम से मुक्ति मिल सके। कर्नल कपिल ने बताया कि हेलंग भारवाड़ी बाईपास से पांच किमी और जोशीमठ बाईपास से दस किमी का बाईपास बनेगा। इससे बदरीनाथ की दूरी 30 किमी कम हो जाएगी।
इस मार्ग के निर्माण का काम शुरू कर दिया गया है। ऑल वेदर रोड बनने से सीमा तक बारहों महीने रसद पहुंचाने में आसानी होगी। स्थानीय जनता को इससे पर्यटन और तीर्थाटन का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट में इस सड़क को लेकर जो मसले थे, उनका समाधान कर लिया गया है और हम उन्ही निर्देशों के तहत ही सड़क बना रहे हैं।
टिप्पणियाँ