1- गुना में काले हिरण के शिकारियों ने किया कत्लेआम
मध्यप्रदेश के गुना जिले में पुलिसकर्मियों और काले हिरण के शिकारियों के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है। जिसमें तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है। घटना आरोन पुलिस स्टेशन क्षेत्र के सागा बरखेड़ा गांव की है, जहां शुक्रवार की रात बदमाश काले हिरण का शिकार करके ले जा रहे थे। जानकारी मिलने पर पुलिस आरोपियों को पकड़ने गई, तभी आरोपियों ने पुलिस पर हमला कर दिया। मृतकों में SI राजकुमार जाटव, आरक्षक नीरज भार्गव और आरक्षक संतराम शामिल हैं। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि अपराधियों को छोड़ा नहीं जाएगा। सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। मामले को लेकर सीएम ने बैठक बुलाई है।
2- ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे जारी
ज्ञानवापी प्रकरण में शृंगार गौरी सहित अन्य विग्रहों की वस्तुस्थिति जानने के लिए आज से फिर सर्वे शुरू हो गया है। पांच दिन बाद फिर से सर्वे का कार्य शुरू हुआ है। मौके पर कोर्ट कमिश्नर अजय कुमार मिश्र के साथ विशेष कोर्ट कमिश्नर विशाल सिंह और सहायक कोर्ट कमिश्नर अजय प्रताप सिंह भी मौजूद हैं। ज्ञानवापी मस्जिद के गेट नंबर चार पर पुलिस अधिकारी मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि दो तहखानों की चाबी सर्वे टीम को दी गई है। सर्वे चल रहा है। फिलहाल इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। 500 मीटर के दायरे में दुकानें बंद करा दी गई हैं।
3- राष्ट्रपति ने दिल्ली हाई कोर्ट में नौ जजों की नियुक्ति की
राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने दिल्ली हाई कोर्ट के जज के रूप में नौ नियुक्तियां की हैं। शुक्रवार को जारी नोटिफिकेशन में इस बात की घोषणा की गई। राष्ट्रपति ने दिल्ली हाई कोर्ट के जज के रूप में जिनकी नियुक्ति की है, उनमें तारा विताशा गंजू, मिनी पुष्कर्णा, विकास महाजन, तुषार राव गेडेला, मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा, सचिन दत्ता, अमित महाजन, गौरांग कांत और सौरभ बनर्जी के नाम शामिल हैं।
4- जम्मू-कश्मीर में दिखा पाकिस्तानी ड्रोन
भारत-पाकिस्तान सीमा पर जम्मू-कश्मीर में आरएसपुरा के अरनिया सेक्टर से एक बार पाकिस्तानी ड्रोन ने भारतीय सीमा में प्रवेश करने की कोशिश की है। हालांकि जवानों ने भारतीय सीमा को लांघते ही ड्रोन को देख लिया और उस पर फायरिंग शुरू कर दी। करीब सात से आठ राउंड फायर किए, लेकिन ड्रोन गिरा नहीं और पाकिस्तान लौट गया। घटना शनिवार सुबह 4:45 बजे की है। फिलहाल बीएसएफ व स्थानीय पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है।
5- देश में कोरोना के हालात
देश में कोरोना के केस एक बार फिर से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 2,858 नए कोविड मामले सामने आए हैं, वहीं 3,355 मरीज ठूक हुए हैं। हालांकि इस अवधि में 11 मरीजों की मौत हो गई है। फिलहाल अभी
18,096 सक्रिय मामले हैं। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 0.59% है।
6- गेहूं के निर्यात पर केंद्र सरकार ने लगाई रोक
भारत ने तत्काल प्रभाव से गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है। विदेश व्यापार महानिदेशालय ने शुक्रवार देर रात अधिसूचना जारी करके सरकार ने इस फैसले की जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि सरकार ने देश में खाद्यान्न की कीमतों को कंट्रोल में रखने, खाद्य सुरक्षा को सुनिश्चित करने और जरूरतमंद विकासशील एवं पड़ोसी देशों का ख्याल रखते हुए भी ये फैसला किया है। दरअसल इंटरनेशनल मार्केट में गेहूं के दामों में बेहताशा तेजी आई है। निर्यात के जिन ऑर्डर के लिए 13 मई से पहले लेटर ऑफ क्रेडिट जारी हो चुका है, उनका एक्सपोर्ट करने की अनुमति होगी।
7- पश्चिम बंगाल में अभी बारिश नहीं थमेगी
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत दक्षिण और उत्तर बंगाल के विस्तृत इलाके में बारिश फिलहाल नहीं थमेगी। चक्रवात के तटीय क्षेत्रों से गुजर जाने के बाद निम्न दबाव बना हुआ है। इसके कारण शनिवार को भी राजधानी कोलकाता के साथ-साथ हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा समेत उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिंगपोंग में भारी बारिश होने का अनुमान है।
8- पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर
देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत बीते एक माह से ज्यादा समय से स्थिर हैं। दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल 105.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर पर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 120.51 और डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल 115.12 और डीजल 99.83 रुपये प्रति लीटर है। इसी तरह चेन्नई में पेट्रोल 110.85 रुपये प्रति लीटर और डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
9- काला सागर में रूसी मालवाहक जहाज पर यूक्रेनी सेना का हमला
यूक्रेन पर रूस के हमले के 70 दिन से अधिक बीतने के बाद लड़ाई लगातार बढ़ती जा रही है। यूक्रेन की सेना ने शुक्रवार को काला सागर में रसद लेकर आ रहे रूसी जहाज पर हमला किया, जिससे उसमें आग लग गई और वह बर्बाद हो गया। इससे पहले यूक्रेन ने डोनबास में सिवरस्की डोनेट्स नदी पर हमला कर पैंटून ब्रिज उड़ाकर रूसी सेना को रोक दिया। यूक्रेनी सेना की इस कार्रवाई में कई रूसी सैनिकों के मारे जाने और बड़ी संख्या में भारी हथियार बर्बाद होने की खबर है।
10- उत्तर कोरिया में अज्ञात बुखार के 17,400 नए मरीज, 21 की मौत
उत्तर कोरिया में अज्ञात बुखार से कोहराम मचा हुआ है। पिछले 24 घंटे में 17,400 नए मरीज सामने आए हैं। इसके कारण 21 लोगों की मौत हुई है। उत्तर कोरिया की सरकारी न्यूज एजेंसी केसीएनए ने अपनी रिपोर्ट में शनिवार को यह जानकारी दी। देश में इस बुखार से अब तक 5,20,000 से अधिक लोग प्रभावित हो चुके हैं।
टिप्पणियाँ