मुख्तार अंसारी के बेटे विधायक अब्बास अंसारी को इलाहाबाद न्यायालय से राहत नहीं मिली है. आरोप है कि अब्बास अंसारी ने विधानसभा चुनाव के दौरान भड़काऊ भाषण दिया था. उसके बाद चुनाव आयोग ने अब्बास अंसारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी.
इस मामले में विवेचना के बाद पुलिस ने आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल कर दी. उसके बाद अब्बास अंसारी ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने याचिका दायर की थी कि आरोप पत्र निरस्त कर दिया जाय. याचिका खारिज होने के बाद अब्बास अंसारी की गिरफ्तारी हो सकती है.
दरअसल, एफआईआर दर्ज होने के बाद अब्बास अंसारी ने गिरफ्तारी पर रोक लगाने के लिए इलाहाबाद उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी. याचिका की सुनवाई करने के बाद उच्च न्यायालय ने अब्बास अंसारी की याचिका पर रोक लगा दी थी. अब इस मामले में
विवेचना पूर्ण होने के बाद पुलिस ने जनपद न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल कर दिया. बता दें अब्बास अंसारी ने अपने भाषण में कहा था कि चुनाव का परिणाम आने के बाद अधिकारियों को 6 महीने तक हटाया नहीं जाएगा. सपा सरकार बनने के बाद पहले अधिकारियों से हिसाब – किताब किया जाएगा. इस मामले में अखिलेश यादव से चर्चा हो चुकी है.
टिप्पणियाँ