प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रशासनिक जीवन पर आधारित पुस्तक ‘मोदी@20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी’ का बुधवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में लोकार्पण किया गया। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने पुस्तक का लोकार्पण किया। इस दौरान केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह तथा विदेश मंत्री एस. जयशंकर उनके साथ मंच पर उपस्थित थे।
लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति एम. वेकैया नायडू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की निरन्तर क्रियाशीलता और सर्वसमावेशी कार्यप्रणाली की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि वह संगठन और सरकार- दोनों स्थानों पर उनके साथ काम कर चुका हैं। प्रधानमंत्री मोदी जो कुछ भी सोचते और करते हैं, उसमें बहुत जोश और ऊर्जा लाते हैं । वह एक ऐसे व्यक्ति हैं जिसका “संकल्प” अत्यंत दृढ़ है और जो मिशन को सफल बनाने के लिए जो कुछ भी आवश्यक है, उसे करने की क्षमता रखते हैं। नरेन्द्र भाई का मानना है कि अंततः परिणाम ही महत्वपूर्ण होता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने पुनर्रचना के साथ भारत को विश्व में कीर्ति दिलाई- उप राष्ट्रपति
उप राष्ट्रपति ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ‘मिशन ऑफ ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया’ के लिए निरन्तर कार्य कर रहे हैं और उसका परिणाम भी दिखने लगा है। प्रधानमंत्री मोदी ने पाया कि भारत के पास ज्ञान और विज्ञान का अविश्वसनीय और विशाल खजाना है। यह पूरे संसार और सृष्टि को एक बेहतर स्थान बनाने के लिए कारगर हो सकता है। उनकी इस सोच को पूरे विश्व में अब सराहा जाने लगा है।
वेंकैया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को बताया कि हमें अपनी सामूहिक शक्ति का उपयोग करना चाहिए और उसके बल पर एक मजबूत राष्ट्र के रूप में उभरना चाहिए। हमने देखा है कि कैसे उन्होंने एक सरकारी कार्यक्रम ‘स्वच्छ भारत अभियान’ को एक जन आंदोलन में बदल दिया। उपराष्ट्रपति ने कहा कि नरेन्द्र भाई एक सपना देखते हैं और उसे साकार करने के संकल्प को सिद्ध करते हैं।
अमित शाह- प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई के व्यक्तित्व का सम्पूर्ण मूल्यांकन करना होगा
लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह पुस्तक नरेन्द्र मोदी के प्रशासनिक जीवन पर केन्द्रित है। यह महाविनाशकारी भूकम्प से तबाह हुए गुजरात के पुनर्निमाण प्रयासों और केन्द्र सरकार में उनके 8 साल के सफल नेतृत्व को सामने लाती है। पुस्तक का विश्लेषण कर उन्होंने पाया है कि यह समाज सेवा करने वाले और राजनीति को सेवा भाव से कार्य करने वाले लोगों के लिए गीता के समान प्रतिष्ठा प्राप्त करेगी।
गृह मंत्री ने कहा कि कोई व्यक्ति 30 साल तक अथक परिश्रम कर संवेदना के साथ समस्याओं का विश्लेषण करता है और उसके आधार पर समस्या का समाधान करता है तब वह सफल राजनेता बनता है। उन्होंने नरेन्द्र मोदी को संगठन के कार्यकर्ता के रूप में छोटे से छोटे गांव में कभी बस, कभी मोटरसाइकिल और कभी ऑटो में बैठकर गरीब से गरीब व्यक्ति के घर जाकर उनकी समस्याएं सुनते देखा है। इसलिए आज मोदी देश के हर क्षेत्र और हर वर्ग के सबसे लोकप्रिय नेता हैं।
शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हमेशा रचनात्मक तरीके से परिणाम लाने वाले उच्च लक्ष्यों के लिए सोचते हैं। मोदी की इस प्रगतिशील सोच ने देश में एक बहुत बड़ा परिवर्तन लाने का काम किया है। मोदी हमेशा लोगों की बात बहुत ही एकाग्रता और धैर्य के साथ सुनते हैं। उन्होंने भारतीय राजनीति में नरेन्द्र मोदी से बड़ा श्रोता कोई नहीं देखा है।
उन्होंने कहा कि जब तक किसी के मन में लोगों की गरीबी व समस्याएं देखकर टीस पैदा नहीं होती तब तक कोई व्यक्ति नरेन्द्र मोदी नहीं बन सकता। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने दृढ़ नेतृत्व से विश्व में भारत की विदेश नीति को प्रस्थापित कर सबको बताया कि हम सबके साथ दोस्ती चाहते हैं लेकिन हम भारत की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेंगे। भारत की जनता ने अपने नेता के रूप में नरेन्द्र मोदी को दिल से स्वीकारा है जो बताता है कि जनता मोदी से कितना प्यार करती है।
प्रधानमंत्री ने आठ साल में आतंकवाद को वैश्विक चर्चा का विषय बनाया
विदेश मंत्री डॉक्टर जयशंकर ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने 8 वर्षों के कार्यकाल में आतंकवाद को वैश्विक चर्चा के केंद्र में ला दिया है । देश की सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए उन्हें उन्होंने सीमावर्ती ढांचागत सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया है। प्रधानमंत्री मोदी का विजन अधिक सुरक्षा और विकास केंद्रित रहा है। उन्होंने जन केंद्रित कूटनीति को बढ़ावा दिया है और हमारी सभ्यता को आगे रखकर देश का मान बढ़ाया है।
उल्लेखनीय है कि ‘मोदी @20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी’ ब्लूक्राफ्ट डिजिटल फाउंडेशन द्वारा वित्त पोषित और रूपा द्वारा प्रकाशित पुस्तक में अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, एनएसए अजीत डोभाल, इंफोसिस के नंदन नीलेकणी और सुधा मूर्ति, कोटक महिंद्रा के उदय कोटक बैंक और शटलर पीवी सिंधु सहित अन्य प्रतिष्ठित लोगों द्वारा लिखे गए 21 लेखों का संकलन है। विज्ञान भवन के विशाल सभागार में केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल, गिरीराज सिंह, जनरल (से.नि.) वी.के.सिंह, जितेन्द्र सिंह, अनुराग ठाकुर, गिरिराज सिंह, मुख्तार अब्बास नकवी और सर्वानंद सोनोवाल सहित अनेक केन्द्रीय मंत्री व समाज जीवन के विशिष्ट जन उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ