मुरादाबाद जिले का शातिर अपराधी फईम एटीएम पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया है। यूपी, उत्तराखंड और दिल्ली पुलिस इस फरार अपराधी की तलाश कर रही है। यूपी पुलिस में इसके खिलाफ 28 मामले दर्ज हैं और ये गैंगस्टर एक्ट में भी निरुद्ध रह चुका है।
जानकारी के मुताबिक अमरोहा से मुरादाबाद कोर्ट में पेशी के लिए फईम एटीएम को बस से दो सिपाही लेकर आ रहे थे। रास्ते में पाकबड़ा में फईम की बहन नरगिस का घर था। फईम ने पुलिसकर्मियों को बहन के घर, अपनी पत्नी से मिलने के लिए राजी कर लिया। जैसे ही वो घर पहुंचा वहां पहले से मौजूद महिलाओं और फईम ने दोनों सिपाहियों को एक कमरे में बन्द कर दिया। फईम अपनी पत्नी के साथ कार में फरार हो गया। करीब दो घंटे बाद वो जब कमरे से बाहर निकले तो थाना पुलिस को खबर की।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पूछताछ की। एसपी धर्मवीर सिंह भी मौके पर पहुंचे और लापरवाही बरतने के आरोप में दोनों सिपाहियों को सस्पेंड करते हुए उन्हें जेल भेज दिया। इनकी ड्यूटी लगाने वाले मुंशी को भी निलंबित कर दिया। दरअसल मुंशी ने पिछली बार भी इन्ही की ड्यूटी लगाई थी, जबकि हर बार अलग सिपाहियों की ड्यूटी लगाई जानी चाहिए थी।
पुलिस की लापरवाही इस बात को लेकर भी सामने आई कि फरार आरोपी फईम हिस्ट्रीशीटरों की सूची में दर्ज है और गैंगस्टर में भी निरुद्ध रह चुका है। ऐसे में एक दारोगा और तीन सिपाहियों की ड्यूटी लगा कर कोर्ट ले जाने का प्रावधान है। आरोपी फईम का पत्नी के साथ दिल्ली की तरफ भागने की बात कही जा रही है। खबर है कि उसका नेपाल भी बहुत आना-जाना रहा है। इसलिए दिल्ली, उत्तराखंड पुलिस को भी अलर्ट किया गया है।
फईम एटीएम काटने का माहिर माना जाता है इसलिए अपराध की दुनिया में उसे एटीएम के नाम से भी जाना जाता है। फईम के खिलाफ लूट, डकैती आदि के 28 मामले दर्ज हैं। मुरादाबाद पुलिस ने फईम की तलाश में चार टीमें बनाई हुई हैं, जो दबिश में लगी हुई हैं। पुलिस ने फईम के भाई वसीम को भी हिरासत में लिया हुआ है, जहां से वो फरार हुआ था वहां से महिलाएं पहले ही फरार हो गयी थीं।
टिप्पणियाँ