विपिन सेमवाल/ दिनेश मानसेरा
बाबा केदारनाथ के दर पर रिकॉर्ड तोड़ यात्री पहुंच रहे हैं। यात्रा के पहले दिन तकरीबन 23512 यात्रियों ने भगवान केदारनाथ के दर्शन किए। इनमें पुरुष- 12938, महिला- 10305 और 269 बच्चे शामिल थे। यात्रियों का हुजूम लगातार बढ़ता जा रहा है। कल बदरीनाथ के कपाट खुलेंगे। केदारनाथ में कोविड महामारी के बाद इस बार बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने दुकानें सजाई हैं। स्थानीय प्रशासन ने आने वाले यात्रियों के लिए कुछ दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
केदारनाथ यात्रा में दिशा निर्देश
केदारनाथ की यात्रा पर जाते समय आप अपने साथ अपने जरूरत के हिसाब से छाता, रेनकोट एवं अपने साथ ले जाने वाले बैग या सामान के लिए रेन कवर अवश्य ले जाएं।
अपने साथ ये सामान जरूर ले जाएं
केदारनाथ की यात्रा पर आप अपने साथ एक टॉर्च अपने जरूरत के हिसाब से पावर बैंक भी साथ ले जाएं क्योंकि केदारनाथ ट्रैक की यात्रा पर आपको मोबाइल वगैरह चार्ज करना पड़ सकता है। आप अपने साथ एक पानी का बोतल भी अवश्य रखें क्योंकि यात्रा के दौरान आपके पास बोतल रहने पर वाटरफॉल के पानी का उपयोग कर सकते हैं। इन सबके अलावा आप अपने साथ कुछ खाने के लिए ड्राई फ्रूट भी कैरी कर सकते हैं।
केदारनाथ की यात्रा के लिए अपने साथ कौन-कौन सी दवा ले जाना चाहिए ?
केदारनाथ की यात्रा पर जाते समय आप अपने साथ कुछ मेडिसिन भी कैरी जरूर करें, क्योंकि केदारनाथ की यात्रा पर आपको कुछ दावा जैसे पेन किलर की दावा एवं स्प्रे और बुखार की दवा अवश्य ले जानी चाहिए। इसके अलावा आप अपने साथ कपूर भी जरूर ले जाएं क्योंकि कभी आपको अगर अधिक थकान या सांस लेने में दिक्कत हो तो आप कपूर का उपयोग कर सकते हैं। इन सबके अलावा आप अपने साथ एक छोटा ऑक्सीजन सिलेंडर भी ले जा सकते हैं।
टिप्पणियाँ