पंजाब पुलिस ने भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। कुछ दिन पहले भी पंजाब की पुलिस बिना सूचना दिए उनके घर पहुंची थी। इसकी जानकारी बग्गा ने सोशल मीडिया पर साझा की थी। बग्गा ने आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनौती दे रखी है। वह केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के खिलाफ पोल खोल अभियान चला रखे हैं।
बग्गा ने 22 अप्रैल को एक ट्वीट पिन किया था। इसमें उन्होंने केजरीवाल को संबोधित करते हुए लिखा था कि अगर तुम्हें लगता है कि झूठे केस कर के डरा लोगे तो ये तुम्हारी गलतफहमी है, जितनी ताकत हैं ना उतने केस दर्ज कर, फिर भी तुम्हारी पोल इसी तरीके से खोलता रहूंगा। पंजाब में आम आदमी पार्टी सत्ता में है। पंजाब पुलिस ने बग्गा, नवीन जिंदल समेत कई भाजपा नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कवि कुमार विश्वास पर भी मुकदमा दर्ज है। कुमार विश्वास ने केजरीवाल के खालिस्तानी संपर्कों का मुद्दा उठाया था।
. @ArvindKejriwal अगर तुम्हें लगता है कि झूठे केस कर के डरा लोगे तो ये तुम्हारी गलतफहमी है, जितनी ताकत हैं ना उतने केस दर्ज कर, फिर भी तुम्हारी पोल इसी तरीके से खोलता रहूंगा ।
— Tajinder Bagga (@TajinderBagga) April 22, 2022
‘दि कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को दिल्ली में कर-मुक्त करने पर केजरीवाल ने संवेदनहीन बयान देते हुए कहा था, ‘‘इसे यू ट्यूब पर डाल दो बिल्कुल मुफ्त हो जाएगी।’’ इसको लेकर दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता तेजिन्द्रपाल सिंह बग्गा ने मुख्यमंत्री की कड़ी आलोचना की। इसके बाद मोहाली के रहने वाले आआपा के कार्यकर्ता सनी अहलूवालिया की शिकायत पर बग्गा के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया। उसने अपनी शिकायत में बग्गा पर मजहबी भावनाओं को ठेस पहुंचाने, वैमनस्य को बढ़ावा देने और शत्रुता, घृणा की भावना एवं दुर्भावना पैदा करने के लिए भड़काऊ एवं मिथ्या बयान देने के आरोप लगाए हैं।
टिप्पणियाँ