प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी तीन दिवसीय यूरोप यात्रा के अंतिम पड़ाव फ्रांस पहुंचकर राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात की।
फ्रांस पहुंचते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि पेरिस में लैंड कर गया हूं। फ्रांस भारत के सबसे मजबूत साझेदारों में से एक है, जो हमारे देश के साथ विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग कर रहा है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इस मुलाकात को एक अवसर बताया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को मिले बहुमत के बाद भारत-फ्रांस की रणनीतिक साझेदारी को और अधिक गति मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री जर्मनी और डेनमार्क की यात्रा के बाद अंतिम पड़ाव में आज फ्रांस पहुंचे हैं।
टिप्पणियाँ