श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सामान की जांच के दौरान सुरक्षा बलों ने एक पर्यटक के बैग से इनसास राइफल का जिंदा कारतूस बरामद किया है, जिसके बाद उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
गुजरात के नवागाम-2 पंचमहल निवासी शैलेष कुमार पांडया 26 अप्रैल को आठ अन्य लोगों के साथ कश्मीर घूमने लिए मुंबई से इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई-6351 में श्रीनगर आया था। वह बुधवार सुबह श्रीनगर से मुंबई जाने वाली गो फ्सर्ट की उड़ान संख्या जी8-386 में सवार होने के लिए श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में दाखिल हुआ। हवाई अड्डे के ड्राप गेट पर बूथ संख्या-5 में जब उसके सामान की एक्सरे मशीन से जांच की गई तो उसके एक बैग में जिंदा कारतूस मिला। सुरक्षा बलों ने बैग से जिंदा कारतूस अपने कब्जे में लेते हुए उक्त व्यक्ति को भी हिरासत में ले लिया।
सुरक्षाबलों को पूछताछ में उसने बताया कि जब वह गुलमर्ग घूमने गया था तो उसने वहां एक जगह जमीन पर इनसास राइफल के एक कारतूस को लावारिस हालत में पड़ा देख उठा लिया था। पुलिस ने उसके खिलाफ हुमहामा पुलिस थाने में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि सोमवार को श्रीनगर हवाई अड्डे से ही सुरक्षाबलों ने एक सेना के जवान के बेग से जिंदा ग्रेनेड बरामद किया था, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया था।
टिप्पणियाँ