1- नाबालिग से रेप : आरोपी नूरे, शाकिर, शाने और इरशाद गिरफ्तार
मुरादाबाद में पुलिस ने नाबालिग के साथ रेप करने और मारपीट के चार आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। पुलिस ने मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपी नूरे अजदानी, शाकिर, शाने आलम और इरशाद अली को गिरफ्तार किया। एसओ सतराज सिंह ने बताया कि चारों का मेडिकल परीक्षण कराकर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
2- ड्यूटी से गैरहाजिर रहने पर 60 पुलिसकर्मी निलंबित
दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में कुछ दिन पहले हुई हिंसक घटना और तनाव की वजह से दिल्ली पुलिस राजधानी के संवेदनशील इलाकों में खास तौर से सावधानी बरत रही है। ईद के मद्देनजर दिल्ली के तमाम संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बल की तैनात किया गया था। नॉर्थ जिले के सदर बाजार थाना इलाके में तैनाती के दौरान बिना बताए अपने ड्यूटी से गायब रहने पर 60 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया।
3- नमाज के दौरान लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे की अपील का असर दिखाई देने लगा है। जानकारी के अनुसार बुधवार को मुंबई के चारकोप इलाके में सुबह 5 बजे की नमाज के दौरान लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा चलाया गया। बता दें कि राज ठाकरे ने लोगो से अपील की थी कि 4 मई के दिन जहां-जहां लाउडस्पीकर पर अजान दी जाती है, वहां आप लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ करें। लाउडस्पीकर से क्या तकलीफ होती है ये उन्हें भी समझने दें। इधर औरंगाबाद में रैली करने के बाद राज ठाकरे पर मुकदमा दर्ज हुआ है। बताया जा रहा है कि प्रशासन ने जिन शर्तों के साथ रैली की इजाजत दी थी। उनका उल्लंघन करने का आरोप है।
4- देश में कोरोना के हालात
देश में पिछले 24 घंटे के दौरान बुधवार सुबह आठ बजे तक कोरोना संक्रमित 3,205 नए मरीज मिले हैं। इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वालों की संख्या 2,802 रही, जबकि कोरोना संक्रमित 31 मरीजों की मौत हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अबतक कुल 4 करोड़ 25 लाख 44 हजार 689 कोरोना के मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मौजूदा रिकवरी दर 98.74 प्रतिशत है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत बुधवार सुबह 8 बजे तक 189 करोड़ 48 लाख से ज्यादा कोरोना रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है।
5- 6 मई को आएगा असनी तूफान
इन दिनों समुद्री गतिविधियां जो चल रही हैं उससे पूरी संभावना है कि असनी नाम का तूफान छह मई तक आएगा। यह तूफान किस ओर तबाही मचाएगा, इसकी अभी स्पष्ट जानकारी नहीं हो सकी है, लेकिन जो संकेत मिल रहे हैं उसके अनुसार यह तूफान बांग्लादेश को अधिक प्रभावित कर सकता है। हालांकि अण्डमान निकोबार द्वीप समूह भी इससे अछूता नहीं रह सकते। चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के मौसम वैज्ञानिक डा. एस0 एन0 सुनील पाण्डेय ने बताया कि लगातार तीसरा साल है जब मई के महीने में समुद्री गतिविधियां तूफान का रुप ले रही हैं।
6- आपराधिक प्रवृत्तियों में लिप्त इरफान अली पर रासुका
मध्यप्रदेश के इंदौर में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी मनीष सिंह ने न्यू पलासिया इंदौर निवासी इरफान अली उर्फ हैप्पी अली और भवानीपुरा अन्नपूर्णा इंदौर निवासी रणवीर उर्फ रामन को आपराधिक प्रवृत्तियों में लिप्त पाये जाने पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करने के आदेश जारी किये हैं। 30 अप्रैल 2022 की मध्य रात्रि में फोर मोर शॉट्स बार में महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार, गलत कमेंट करते तथा मारपीट की घटना कारित करते पाये गये। आरोपियों के खिलाफ पहले से भी गंभीर अपराधों के प्रकरण दर्ज हैं।
7 – पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर
रूस-यूक्रेन यु्द्ध के बीच घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार 28वें दिन स्थिर रहे। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 105 डॉलर प्रति बैरल के पार है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने दोनों ईंधनों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल 105.41 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 120.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 115.12 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल का भाव 99.83 रुपये प्रति लीटर है।
8- आज लॉन्च हो रहा LIC IPO
भारतीय जीवन बीमा निगम की बीमा कंपनी का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) आज लॉन्च होने जा रहा है। भारत सरकार ने एलआईसी आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 902 से 949 रुपए प्रति इक्विटी शेयर तय किया है। इसमें पॉलिसीधारकों को 60 और एलआईसी कर्मचारियों को 45 रुपए की छूट की घोषणा की गई है। जानकारी के अनुसार पब्लिक इश्यू 9 मई तक बोली के लिए खुला रहेगा।
9- आईपीएल : पंजाब से गुजरात 8 विकेट से हारा
आईपीएल 2022 के 48वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हरा दिया है। पंजाब की इस जीत में कगिसो रबाड़ा ने गेंद से कमाल दिखाया तो वहीं धवन-राजपक्षे और लिविंगस्टोन ने बल्ले से कोहराम मचाया। लिविंगस्टोन ने तो शमी के एक ही ओवर में चार छक्के जड़ते हुए 30 रन बटोरे और टीम को जीत दिला दी।
10- ‘पाकिस्तान में जल्द चुनाव नहीं हुए तो गृहयुद्ध संभव’
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को पूर्व गृहमंत्री शेख राशिद अहमद ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर समय रहते आम चुनाव नहीं कराए गए तो देश में गृहयुद्ध हो सकता है। उन्होंने साथ यह भी कहा कि इमरान खान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मिलकर जल्द चुनाव कराए जाने को लेकर बातचीत करने के लिए तैयार हैं।
टिप्पणियाँ