अक्षय तृतीया के अवसर पर आज से चारधाम यात्रा विधिवत शुरू हो गई है। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट पूजा-अर्चना के साथ खुल गए। गंगोत्री में पहली पूजा के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहे। सीएम ने पहली पूजा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नाम से करवाई और देश में सुख-शांति और समृद्धि की कामना की।
गंगोत्री कपाट खुलने के समय सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और गंगा मैया की पूजा की। यमुनोत्री कपाट भी आज विधि-विधान के साथ खुल गए। यहां भी सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मां यमुना की पूजा-अर्चना की। अब 6 मई को भगवान केदारनाथ के द्वार खुलेंगे। वहीं, सनातन धर्म के सबसे बड़े तीर्थ माने जाते भगवान बदरीनाथ के कपाट 8 मई को खुलेंगे।
टिप्पणियाँ