मुजफ्फरनगर पहुंची एटीएस एक युवक को अपने साथ हिरासत में ले गई। ये शख्स कौन है ? इस बारे में स्थानीय पुलिस खामोश है, लेकिन सूत्र बताते हैं कि हिरासत में लिए युवक का सम्पर्क गुजरात के ड्रग मामले से है। पिछले दिनों गुजरात बन्दरगाह में मादक पदार्थ हेरोइन की दो बड़ी खेप पकड़ी गई थी। चार दिन पहले जो 210 किग्रा हेरोइन पकड़ी गई थी उसके बारे में पहले ये सूचना आयी थी कि ये खेप उत्तराखंड जाने वाली थी।
जानकारी के मुताबिक यह खेप उत्तराखंड के पते पर ही हरिद्वार जिले में डिलीवर की जानी थी, लेकिन जिस तक ये ड्रग्स आनी थी वो मूलतः उत्तराखंड से लगे क्षेत्र और मुजफ्फरनगर जिले के एक गांव का रहने वाला है। सूत्रों के अनुसार एटीएस गुजरात और यूपी में तालमेल बनाकर उक्त शख्स को मोहल्ला खालापार से हिरासत में ले लिया।
जानकारी के मुताबिक उक्त युवक सर्विलांस के जरिये पकड़ में आया है। एटीएस पिछले दो दिनों से मेरठ में डेरा डालकर उक्त शख्स की गतिविधियों पर नजर रखी हुई थी। मुजफ्फरनगर पुलिस इस बारे में खामोश है। पुलिस अधिकारियों का कहना है आधिकारिक रूप से एटीएस ही जानकारी देगी। उन्होंने कहा कि हमें इतनी जानकारी है कि एक युवक को उन्होंने हिरासत में लिया है और उसे अपने साथ ले गए हैं।
टिप्पणियाँ