1- चारधाम में तीर्थयात्रियों की संख्या निर्धारित
उत्तराखंड सरकार ने चारधामों में प्रतिदिन आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या निर्धारित की है। बदरीनाथ धाम में 15,000, केदारनाथ में 12,000, गंगोत्री में 7,000 और यमुनोत्री धाम में 4,000 यात्री प्रतिदिन दर्शन कर सकेंगे। ये व्यवस्था 45 दिनों के लिए की गई है।
2- ‘मुस्लिम महिला यह नहीं चाहती हैं कि उनका पति घर में तीन-तीन पत्नी लाए’
यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि देश की सभी मुस्लिम महिलाएं इसे लागू कराना चाहती हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक उन्होंने कहा कि कोई भी मुस्लिम महिला यह नहीं चाहती हैं कि उनका पति घर में तीन-तीन पत्नी लाए। किसी भी मुस्लिम महिलाएं से आप पूछ सकते हैं। समान नागरिक संहिता हमारा मुद्दा नहीं है, यह सभी मुस्लिम महिलाओं का मामला है।
3- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर आज से टोल टैक्स शुरू
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर आज से टोल टैक्स की शुरुआत हो गई है। इसमें से 25 प्रतिशत की छूट दी गई है। लखनऊ से गाजीपुर तक अलग-अलग गाड़ियों के लिए साल 2022-23 के लिए टोल दरें निर्धारित की गयी हैं। कार, जीप समेत हल्के मोटर वाहन के लिए 675 रुपये, हल्के व्यवसायिक वाहन, हल्के माल वाहन या मिनी बसों के लिए 1065 रुपये, बस या ट्रक के लिए 2145 रुपये देना होगा। इसके अलावा 7 या अधिक पहिये वाले वाहनों को 4185 रुपये टोल टैक्स देना होगा।
4- यमुना एक्सप्रेस-वे पर पुलिस और बदमाश में मुठभेड़
ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेस-वे के सर्विस रोड पर पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में एक अपराधी घायल हुआ। अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है। ADCP विशाल पांडे ने बताया कि जांच के दौरान एक स्कूटी को रोका गया, लेकिन स्कूटी पर सवार बदमाश बैरियर को पार करते हुए पुलिस पर गोली चलाने लगा था। कॉस फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी। वह गैंग बनाकर काम करता है,गैंग में 4 सदस्य है, कोई भी सवारी के साथ ये घुल मिल जाते हैं और उन्हें अपने गाड़ियों में बैठाकर और आगे जाकर उनसे चेकिंग के नाम पर पैसा रख लेते हैं और उसके बाद यात्री को धक्का दे देते हैं। बदमाश के ऊपर लगभग आधा दर्ज़न मुकदमें दर्ज़ हैं, पुलिस इसके 3 साथियों को पकड़ने में जुटी हुई है।
5- कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बदलाव
कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बदलाव हुआ है। आज से 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़ा दी गई है। सिलेंडर के दाम 2253 रुपये से बढ़ाकर 2355.50 रुपये कर दिए गए हैं। वहीं, 5 किलो एलपीजी सिलेंडर की कीमत अभी 655 रुपये है।
6- राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र दिवस की शुभकामनाएं दीं
राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात और महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर दोनों राज्यों की जनता को शुभकामनाएं दीं और उनकी समृद्धि के लिए प्रार्थना की। पीएम ने कहा, ‘गुजरात के स्थापना दिवस पर, गुजरात के लोगों को मेरी बधाई। महात्मा गांधी, सरदार पटेल और कई अन्य महान लोगों के आदर्शों से प्रेरित होकर, गुजरात के लोगों को उनकी विविध उपलब्धियों के लिए व्यापक रूप से सराहा जाता है। आने वाले वर्षों में गुजरात प्रगति करता रहे।’ वहीं, महाराष्ट्र के लिए कहा, ‘महाराष्ट्र की जनता को महाराष्ट्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। इस राज्य ने राष्ट्रीय प्रगति में अभूतपूर्व योगदान दिया है। राज्य के लोगों ने विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। मैं महाराष्ट्र के लोगों की समृद्धि के लिए प्रार्थना करता हूं।’
7- देश में कोरोना के हालात
देश में कोरोना वायरस के केस एक बार फिर से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 3,324 नए मामले सामने आए हैं। 2,876 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से 40 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही देशभर में अब तक 4,30,79,188 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 4,25,36,253 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 5,23,843 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,89,17,69,346 पहुंच गया है।
8- पेट्रोल-डीजल की कीमत
देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में फिलहाल राहत है। आज भी कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 105.41 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, मुंबई एक लीटर पेट्रोल के लिए लोगों को 120.51 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं। ऐसे ही बेंगलुरू में पेट्रोल 111.09 और डीजल 94.79 और कोलकाता में पेट्रोल 115.12, डीजल 99.83 रुपए लीटर बिक रहा है।
9- शहबाज सरकार के खिलाफ मार्च निकालेंगे इमरान खान
पाकिस्तान में सरकार के गिरने के बाद पूर्व पीएम इमरान खान ने एलान किया कि वो नवनियुक्त शहबाज शरीफ सरकार के खिलाफ मई के अंतिम सप्ताह में इस्लामाबाद की ओर सरकार विरोधी लंबा मार्च शुरू करेंगे। इमरान ने शरीफ सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि हम पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार गिराने के लिए विदेशी साजिश रची गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के कुछ लोग विदेशी ताकतों के हाथ की कठपुतली बने हुए हैं।
10- यूक्रेन का दावा, रूसी सेना अनाज कर रही जब्त
रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है। इसी बीच यूक्रेन ने दावा किया है कि रूसी सेना अपने कब्जे वाले क्षेत्रों से अनाज जब्त कर रही है। यूक्रेन के उप कृषि मंत्री तारास विसोत्स्की ने शनिवार को यूक्रेनी टेलीविजन को बताया, ‘आज, इस बात की पुष्टि हो गई है कि जापोरिज्जिया , खेरसान, डोनेत्सक और लुहान्स्क क्षेत्रों से कुल मिलाकर कई लाख टन अनाज बाहर ले जाया गया है।’
टिप्पणियाँ