उत्तर प्रदेश के बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में 3 दिन पहले यानी 27 अप्रैल को इफ्तार पार्टी का आयोजन हुआ, जिसमें बीएचयू के कुलपति सुधीर जैन भी शामिल हुए। छात्र लगातार इस चीज का विरोध कर रहे हैं। छात्रों ने सिर मुंडवा कर, हनुमान चालीसा का पाठ कर, कुलपति का पुतला फुंक कर विरोध प्रदर्शन किया। इसके साथ ही गंगाजल से कुलपति आवास का शुद्धिकरण भी किया।
छात्रों की मांग है कि विश्वविद्यालय प्रशासन इफ्तार पार्टी के आयोजन पर माफी मांगे और दीवारों पर ब्राह्मण के विरोधी भड़काऊ नारे लिखने वालों के खिलाफ कार्यवाही करें। एक छात्र ने कुलपति के विरोध में कुलपति आवास के बाहर मुंडन करा कर विरोध प्रकट किया।
छात्रों ने बीएचयू के इस्लामीकरण का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की छात्रों ने “वीसी गो बैक”, “इस्लामीकरण बंद करो” जैसे नारे लगाए। छात्रों का आरोप है कि कुलपति विश्वविद्यालय में नई परंपरा शुरू करना चाहते हैं।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एक छात्र ने बताया, “परिसर में कई कमियाँ हैं, जिसे लेकर हम कुछ दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन उस पर वीसी साहब का कोई ध्यान नहीं है।” उसने आगे कहा, “उन्हें इफ्तार पार्टी में जाने का समय है। हम विरोध इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि ये पार्टी यहाँ पहली बार हुई है, यहाँ सभी धर्म के लोग रहते हैं लेकिन सब में समरसता है। अगर वो छात्रों के कार्यक्रम में जाते हैं तो हमें कोई दिक्कत नहीं। पर इस तरह आधिकारिक रूप आयोजन कर एक नई परंपरा को जन्म देना गलत बात है इसलिए हम इसका विरोध कर रहे हैं।”
बीएचयू महिला महाविद्यालय में 27 अप्रैल को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था। जिसमें बीएचयू के कुलपति सुधीर जैन भी शामिल हुए थे। उनकी इफ्तार पार्टी में ली गई सेल्फी सामने आने के बाद हिंदू छात्रों ने विरोध शुरू किया और कुलपति आवास के बाहर कुलपति का पुतला भी फूंका।
Official Mail - ambuj.panchjanya@bpdl.in
अम्बुज भारद्वाज पाञ्चजन्य में सोशल मीडिया कॉर्डिनेटर के रूप में कार्यरत हैं। अम्बुज कई मुद्दों पर पाञ्चजन्य के लिए ग्राउंड रिपोर्टिंग भी कर चुके हैं। राजनीति और अंतरराष्ट्रीय संबंध और इनवेस्टिगेटिव जर्नलिज्म विशेष रुचि के क्षेत्र हैं। उनके कई ग्राउंड रिपोर्टिंग और फेक न्यूज़ को उजागर करने वाली रिपोर्ट्स को देशभर में सराहा गया।
टिप्पणियाँ