जम्मू जिले के उप जिला अखनूर अंतर्गत चौकी चौहरा इलाके में स्थित सैन्य छावनी के पास संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहे एक व्यक्ति को सेना ने पकड़ा है। सैन्य अधिकारियों ने जब संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह रोहिंग्या नागरिक है, लेकिन उसने अभी तक यहां आने का कारण नहीं बताया है। उसकी बातों से लग रहा है कि उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है।
शुक्रवार देर रात को चौकी चौहरा इलाके के अंतर्गत पड़ते पंया-डगर गांव के लोगों ने सेना को सूचित किया कि गांव में एक युवक घूम रहा है, जो देखने पर स्थानीय नहीं लग रहा है। इस सूचना पर सेना के जवान गांव में पहुंच गए और उस व्यक्ति को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी। पूछताछ में संदिग्ध व्यक्ति ने अपना नाम हबीज-उल्ला पुत्र बशीर निवासी म्यांमार बताया। तलाशी के दौरान उससे एक बैग मिला, जिसमें भारतीय करंसी के नौ सौ रुपये, तीन किलो चावल, एक प्लेट, कपड़े, साबुन बरामद हुआ। वह इलाके में क्या करने के लिए आया है? इसके बारे में वह संतोष जनक जवाब नहीं दे पाया। मौके पर पहुंची चौकी चौहरा पुलिस उक्त व्यक्ति को पूछताछ के लिए थाने ले गई है।
एसडीपीओ अखनूर वरुण जंडियाल ने बताया कि संदिग्ध व्यक्ति खुद को रोहिंग्या बता रहा है लेकिन उसके पास कोई पहचान पत्र नहीं मिला है और वह पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा है। सैन्य छावनी के नजदीक संदिग्ध व्यक्ति पकड़े जाने के बाद अखनूर इलाके में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है और सुरक्षा एजेंसियों के शिविरों में सुरक्षा बलों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ