देवबंद के दारूल उलूम मदरसे में उस समय हड़कम्म मच गया जब आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने प्रवेश लेकर एक बांग्लादेशी छात्र को हिरासत में ले लिया। जानकारी के अनुसार युवक फर्जी आईडी के आधार पर देवबंद के दारुल उलूम में इस्लामिक शिक्षा ग्रहण कर रहा था। उसके साथ एक अन्य युवक को भी पकड़ा जोकि असम का रहने वाला था, जिसे पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया गया।
पकड़े गए युवक के पास से बांग्लादेशी करेंसी के अलावा कई पुस्तकें व अन्य साहित्य भी बरामद हुए हैं। जानकारी के अनुसार शुरुआती जांच में एटीएस को बांग्लादेशी नागरिक की गतिविधियां संदिग्ध मिलीं हैं और इसके पाकिस्तान से भी उसके तार जुड़े होने की सूचना मिली है।
पुलिस सूत्र बताते हैं कि यह छात्र बांग्लादेशी नागरिक है जो पहचान छिपाकर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर वर्ष 2015 से देवबंद में रह रहा था। वहीं, ये जानकारी भी मिली है कि एटीएस को उसके पास से जो मोबाइल मिला है, उसमें बहुत कुछ ऐसा मिला है जो उक्त छात्र के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में उसकी संदिग्ध गतिविधियों को उजागर कर रहा है।
अभी एटीएस और यूपी पुलिस ने इस बारे में कोई जानकारी अधिकारिक तौर पर नही दी है। एसएसपी आकाश तोमर के अनुसार ये एटीएस की कारवाई है उनके पास कुछ इनपुट रहे होंगे तभी उन्होंने छात्र को हिरासत में लिया है।
टिप्पणियाँ