बिजनौर जिले में पिछले एक महीने से सरकारी ज़मीनों पर अवैध रूप से बसे लोगों को हटाने का अभियान जारी है। ज्यादातर ज़मीन पहले तालाब हुआ करती थी जिनमे अब लोगों ने अवैध रूप से झोपड़े डाल लिए थे।
डीएम उमेश मिश्र और सीडीओ केपी सिंह ने भारी फोर्स के साथ इन तालाबों की सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाना शुरू कर दिया है इसी क्रम में 192 बीघा जमीन को खाली करवा कर वहां पुनः तालाब का काम शुरू करवा दिया गया ।
दोनों अधिकारियों ने गौशालाओं और चारागाह की भूमि को भी मुक्त करवाने का काम शुरू कराया है।जानकारी के मुताबिक अभी भी करीब 456 छोटे बड़े तालाबों पर लोगों ने अवैध रूप से कब्जे किये हुए है जिन्हें खाली करवाने के लिए मुनादी करवा दी गयी है।
सीडीओ के पी सिंह ने बताया कि ग्राम बहादुरपुर के शरफुद्दीन क्षेत्र में मुक्त करवाई गई 192 बीघा जमीन पर तालाब का काम शुरू करवा दिया गया है अगली बारिशों में इसमे पानी भर जाएगा।
टिप्पणियाँ