पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर का वातावरण खराब करने के लिए हर दम कोशिश में लगा रहता है। लेकिन घाटी में सुरक्षा बलों की मुस्तैदी के आतंकी आकाओं के मंसूबे सफल नहीं हो पा रहे हैं। अब आतंकी आकाओं के फरमान के बाद नियंत्रण रेखा के पार दहशतगर्द फिर से लांचिंग पैड पर सक्रिय हो गए हैं। खबरों के अनुसार 60 से 80 आतंकी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। माना ये जा रहा है कि ये अफगानिस्तान से लौटे भाड़े के लड़ाके हैं, जो गर्मियों के दौरान कश्मीर घाटी में घुसने की तैयारी कर रहे हैं।
जम्मू—कश्मीर के सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार भारतीय सेना द्वारा 2019 में पाक अधिक्रांत जम्मू—कश्मीर में आतंकियों के लांचिंग पैड पर की गई जोरदार जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तानी पक्ष पिछले साल के शुरुआती महीनों तक लांच पैड से दूर रहा। अब फिर से खुफिया जानकारी आ रही है कि एलओसी पार फिर से लांच पैड्स पर लगभग 60-80 आतंकवादी मौजूद हैं। अधिकारियों ने कहा कि संघर्ष विराम की अवधि में भारतीय सेना ने अपनी स्थिति को और मजबूत किया है। सेना किसी भी स्थिति में पाकिस्तान और उसके पिटृठू आतंकियों की साजिशों को हर समय विफल करने में सक्षम है। सभी प्रकार की चुनौतियों का सामना करने के लिए एलओसी पर घुसपैठ रोधी ग्रिड और निगरानी को और मजबूत किया गया है। गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के सैन्य अभियानों के महानिदेशकों के बीच बातचीत के बाद 25 फरवरी, 2021 को एक संयुक्त बयान जारी किया गया था, जिसमें दोनों देश एलओसी और अन्य सभी क्षेत्रों के साथ सभी समझौतों, समझ और युद्धविराम के सख्त पालन पर सहमत थे। संघर्ष विराम 24-25 फरवरी की मध्यरात्रि 2021 से प्रभावी है।
टिप्पणियाँ