1- सड़क हादसे में छह लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के जनपद देवरिया के गौरीबाजार क्षेत्र में सोमवार देर रात को प्राइवेट बस और बोलेरो की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में पांच बोलेरो सवार और एक बस का सवार यात्री है जबकि चार लोग घायल हैं। हादसे के बाद बस पलट गई। उसमें कितने यात्री घायल हैं, इसकी जानकारी अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है।
2- प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को अपशब्द बोलने वाला आदिल गिरफ्तार
जबलपुर की ओमती पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की नकल उतारने और उन्हें अपशब्द बोलने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। उसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। मिमिक्री करने वाले युवक की पहचान छोटी ओमती निवासी आदिल अली के रूप में हुई है जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
3- कोरोना संक्रमित कर्मचारी के लिए योगी सरकार का बड़ा फैसला
उत्तर प्रदेश सरकार ने 18 अप्रैल के एक पत्र में कर्मचारियों के लिए विशेष आकस्मिक अवकाश स्वीकृत करने के निर्देश जारी किए हैं। आधिकारिक पत्र में लिखा है कि कोविड से संक्रमित कर्मचारियों को अधिकतम 1 महीने का आकस्मिक अवकाश स्वीकृत किया जाए।
4- आज काशी विश्वनाथ की यात्रा से शुरू होगी मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना
मध्यप्रदेश के बुजुर्गों को मान-सम्मान देने और उन्हें तीर्थ-यात्रा कराने वाली महत्वाकांक्षी “मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन” योजना का मंगलवार, 19 अप्रैल से पुन: आगाज हो रहा है। इस सत्र की पहली तीर्थ-दर्शन ट्रेन भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से भोपाल-सागर से काशी (वाराणसी) रवाना होगी। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान होंगे। अध्यक्षता पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री उषा ठाकुर करेंगी।
5- देश में कोरोना के हालात
देश में कोरोना वायरस से राहत बरकरार है। पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 1,247 नए मामले सामने आए हैं। 928 लोग डिस्चार्ज हुए और 1 लोग की कोरोना से मौत हुई। अभी 11,860 एक्टिव केस हैं। बता दें कि अब तक 4,30,45,527 कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 4,25,11,701 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 5,21,966 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,86,72,15,865 पहुंच गया है।
6- सर्च अभियान में बड़ी मात्रा में हथियार बरामद
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा पुलिस ने सेना के साथ हाजम मोहल्ला में एक सर्च अभियान के दौरान 10 पिस्तौल, 17 पिस्टल मैगजीन, 54 पिस्टल राउंड और 5 ग्रेनेड सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया। यह जानकारी कश्मीर ज़ोन पुलिस द्वारा दी गई है। फिलहाल मामला दर्ज़ कर जांच की जा रही है।
7- पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर
रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल फिर 113 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया है। हालांकि, घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार 13वें दिन स्थिर रहे। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने दोनों ईंधनों की कीमतों मे कोई बदलाव नहीं किया है। दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल 105.41 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।
8- राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता को 7 रनों से दी मात
मुंबई के ब्रेबर्न स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2022 के 30वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 रनों से हरा दिया। राजस्थान की इस जीत में पहले बल्ले से जॉस बटलर बॉस रहे। उन्होंने इस सीजन का दूसरा शतक जड़ा। वहीं, जब गेंदबाजी की बारी आई तो 17वें ओवर में यजुवेंद्र चहल ने जीत की पटरी पर सवार कोलकाता को गाड़ी को डिरेल कर दिया।
9- चीन में कोरोना का कहर जारी
चीन में कोरोना का कहर लगातार जारी है। यहां कोविड के केस लगातार बढ़ रहे हैं। शंघाई में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं। यहां कड़े प्रतिबंध लागू हैं। उसके बाद भी कोरोना के मामलों में राहत नहीं मिलती दिख रही है। सोमवार को यहां 20,416 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, सात और लोगों की मौत हुई है।
10- पाकिस्तान में श्रीलंकाई नागरिक की हत्या में छह लोगों को मौत की सजा
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में ईश निंदा का आरोप लगाकर भीड़ द्वारा श्रीलंकाई नागरिक की पीट-पीट कर हत्या करने और शव को जला देने के मामले में कोर्ट ने छह लोगों को मौत की सजा सुनाई है। आतंकवाद रोधी अदालत, लाहौर ने साथ ही सात अन्य को उम्रकैद की सजा सुनाई है और 67 अन्य संदिग्धों को दो-दो साल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही सात अन्य को उम्रकैद की सजा सुनाई है और 67 अन्य संदिग्धों को दो-दो साल की सजा सुनाई है।
टिप्पणियाँ