असम में बीती रात आए तूफान से कई जिलों में भारी नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार तूफान की चपेट में आने से सात लोगों की मौत हो गई है। डिब्रूगढ़ जिले के टिंगखान इलाके में तूफान के दौरान स्कूटी से घर जाते समय पेड़ गिरने से रूपेश कोच (32) की मौत हो गई।
इधर टींगखान के खेरनी गांव में तूफान के दौरान बांस का पेड़ गिरने की वजह से चार महिलाओं की मौत हो गई। तामूलपुर जिले में तूफान से भारी नुकसान हुआ है। घर में लगे तामुल का पेड़ गिरने से आमबारी पान बारी इलाके में एक व्यक्ति के अलावा एक महिला की भी मौत हो गई । दरंग जिले के दल गांव के विभिन्न इलाकों में तूफान की वजह से भारी नुकसान हुआ है।
वहीं, तिनसुकिया जिले के डिग्बेई में तूफान के दौरान घायल तिखेस्वर सोनवाल की अस्पताल में मौत हो गई। मोरीगांव जिला के विभिन्न इलाके में तूफान की वजह से भारी नुकसान हुआ है। जगह-जगह पेड़ गिरने की वजह से बिजली व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई है। ज्ञात हो कि राज्य में पिछले दो दिनों से तूफान और बरसात से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। कई इलाकों में बिजली व्यवस्था बाधित हुई है, जिसकी मरम्मत में बिजली विभाग जुटा हुआ है। जबकि, वन विभाग सड़क और अन्य इलाकों गिरे पेड़ों को हटाने में जुटा हुआ है।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ