सब कुछ ठीकठाक रहा तो बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर के लिए हवाई सेवा जल्दी ही
शुरू हो जाएगी। इससे देश—विदेश के भक्तों के लिए देवघर पहुंचना बहुत ही आसान हो जाएगा।
झारखंड की प्रसिद्ध धर्म नगरी देवघर में नवनिर्मित हवाई अड्डे को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने घरेलू हवाई सेवा के संचालन के लिए लाइसेंस दे दिया है। इसके साथ ही अनुमान है कि जल्दी ही इस हवाई अड्डे से विमान सेवा प्रारंभ हो जाएगी। इस सेवा का लाभ तो देश—विदेश में रहने वाले बाबा के भक्तों को तो मिलेगा ही, इसके साथ ही देवघर के आसपास दुमका, गोड्डा, जामताड़ा, मधुपुर के निवासियों को भी आवागमन की एक बेहतर सुविधा मिलेगी। यही नहीं, पश्चिम बंगाल के चित्तरंजन, आसनसोल, बिहार के बांका, भागलपुर जैसे शहरों में जाना—आना आसान हो जाएगा।
उल्लेखनीय है कि अभी तक इस क्षेत्र में कोई हवाई अड्डा नहीं था। जो श्रद्धालु कम समय में बाबा के दर्शन करने के लिए देवघर जाना चाहते थे, उन्हें कोलकाता, रांची या पटना जाना पड़ता था। वहां से सड़क मार्ग अथवा रेल मार्ग के जरिए देवघर पहुंचना पड़ता था, लेकिन अब दिल्ली, मुम्बई या अन्य सुदूर शहरों से श्रद्धालु सीेधे देवघर पहुंच सकते हैं और उसी दिन वापस भी हो सकते हैं।
बरसों से देवघर में हवाई अड्डा बनाने की मांग की जा रही थी। इस मांग को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 मई, 2018 को देवघर हवाई अड्डे का आनलाइन शिलान्यास किया था। कोरोना काल में भी इसके निर्माण कार्य में बाधा नहीं आने दी गई। हवाई अड्डे के भवन पर विश्वप्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ मंदिर की प्रतिकृति बनाई गई है। इस पर ब्रास से पंचशूल बनाया गया है, जो दूर से ही मन को मोह लेता है।
इस हवाई अड्डे के लिए गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने काफी प्रयास किया। उनके प्रयासों से ही भारत सरकार ने देवघर में हवाई अड्डा बनाने का निर्णय लिया था। इसलिए जिस दिन नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने इस हवाई अड्डे को लाइसेंस दिया, उस दिन उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को धन्यवाद देते हुए उन दोनों के प्रति आभार व्यक्त किया।
देवघर हवाई अड्डे के शुरू होने से इस पूरे क्षेत्र का आर्थिक विकास भी तेजी से होगा। हालांकि अभी देवघर हवाई अड्डे से रात में विमान सेवा नहीं मिलेगी। उम्मीद है कि इस दिशा में भी जल्दी ही निर्णय हो जाएगा।
देवघर के अलावा बोकारो में भी हवाई अड्डे के निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है।
टिप्पणियाँ