कोरोना वायरस कंट्रोल होने पर करीब दो साल बाद बच्चों ने स्कूल जाना शुरू किया था, लेकिन दिल्ली समेत नोएडा और गाजियाबाद में बढ़े कोविड केस ने फिर से टेंशन बढ़ा दी है। राजधानी दिल्ली में एक हफ्ते में कोरोना वायरस संक्रमण की दर 0.5 प्रतिशत से बढ़कर 2.70 प्रतिशत पहुंच गई है। एनसीआर के करीब 6 स्कूलों में वायरस ने दस्तक दे दी है। करीब 25 छात्र-छात्राएं संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि स्कूलों को बंद कर दिया गया है, लेकिन क्लासेज ऑनलाइन जारी रहेगी।
करीब 6 स्कूल में छात्र मिले संक्रमित
जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के वसुंधरा में स्थित जयपुरिया स्कूल में एक स्टूडेंट की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने स्कूल को बंद करने का फैसला लिया है। इसके अलावा गाजियाबाद के ही सेंट फ्रांसिस स्कूल और मंगलम स्कूल में 4 और 5 छात्र संक्रमित मिले हैं। इधर नोएडा में खेतान स्कूल में 13 स्टूडेंट, 3 टीचर्स और डीपीएस वर्ल्ड स्कूल और श्रीराम मिलेनियम स्कूल में भी एक-एक छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि इन सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। सभी में ऑनलाइन क्लासेज चलती रहेंगी।
कोरोना वायरस के XE वेरिएंट से लोगों में डर
कोरोना वायरस का XE वेरिएंट मुंबई और गुजरात में दस्तक दे चुका है। इधर दिल्ली में एक हफ्ते में कोरोना वायरस संक्रमण की दर 0.5 प्रतिशत से बढ़कर 2.70 प्रतिशत पहुंच गई है। हरियाणा में भी कुछ दिनों में 50 प्रतिशत केस बढ़ गए हैं। कोविड केस बढ़ने को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने दिल्ली, महाराष्ट्र, हरियाणा, केरल और मिजोरम सरकारों को पत्र लिखकर अलर्ट किया है। इधर लोगों को चौथी लहर को लेकर डर बना है। हालांकि स्वास्थ्य विशेषज्ञों का का कहना है कि डरने की जरूरत नहीं है। अभी दैनिक केस कम हैं और कोविड की चौथी लहर आने की संभावना फिलहाल कम है। हालांकि लोगों को सावधानी बरतने और कोविड नियमों को पालन की सलाह दी है।
अलर्ट मोड पर दिल्ली सरकार
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेन्द्र जैन ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर दिल्ली सरकार अलर्ट मोड पर है। दिल्ली के स्कूलों में कोरोना नियमों का पालन किया जा रहा है। दिल्ली सरकार के आंकड़ों के अनुसार राज्य में कोरोना की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 200 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान संक्रमण दर 1.71 फीसदी दर्ज की गई है। दिल्ली के अस्पतालों में अभी कोरोना के 40 मरीजों का इलाज चल रहा है।
देश में कोविड के हालात
देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है। पिछले 24 घंटे के दौरान बुधवार सुबह आठ बजे तक कोरोना संक्रमित 1,088 नए मरीज मिले हैं। इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वालों की संख्या 1,081 रही। कोरोना संक्रमित 26 मरीजों की मौत हो गई।
टिप्पणियाँ