बरेली के भोजीपुरा से विधायक शहजिल इस्लाम को बड़बोलापन महंगा पड़ गया है। सार्वजनिक सभा में योगी सरकार के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने वाले सपा विधायक के पेट्रोल पंप को बुलडोजर से गिरा दिया गया था। अब जिलाधिकारी ने जांच के बाद पेट्रोल पंप को दी गई एनओसी रद्द कर दी है।
जानकारी के मुताबिक बरेली विकास प्राधिकरण ने चार दिन पहले बिना अनुमति और बिना नक्शा पास करवाए बनाए गए सपा विधायक के पेट्रोल पंप को बुलडोजर से गिरवा दिया था। अब जांच रिपोर्ट के आधार पर डीएम बरेली ने पंप के लिए दिए गए अनापत्ति प्रमाणपत्र को भी निरस्त कर दिया। जानकारी के अनुसार एनओसी देने का नियम है कि पंप स्वामी अथॉरिटी यानि प्राधिकरण की अनुमति, नक्शा पास करवाकर ही पंप को चला सकता है, लेकिन सपा विधायक शहजिल ने ऐसी अनुमति लेना जरूरी नहीं समझा था।
डीएम बरेली द्वारा पेट्रोल पंप की फ्रेंचाइजी देने वाली कंपनी को भी नोटिस जारी किया है और पूछा है कि बिना प्राधिकरण की अनुमति के कैसे पंप को खोल दिया गया? बहरहाल प्राधिकरण की सीलिंग की कार्रवाई के बाद तमाम सरकारी संस्थाओं ने सपा विधायक के कारनामों की फाइल तैयार करनी शुरू कर दी है।
उल्लेखनीय है कि भोजीपुरा समाजवादी पार्टी के विधायक शहजिल इस्लाम ने अपनी जीत के बाद एक जनसभा में योगी सरकार की आलोचना करते हुए बेहद आपत्तिजनक बोल बोले थे। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम लेकर कहा था कि अगर उनके मुंह से आवाज निकालेगी तो हमारी बंदूक से धुआं नहीं, बल्कि गोली निकलेगी। जिसका वीडियो वायरल हुआ था। विधायक के आपत्तिजनक बयान पर हिंदू युवा वाहिनी ने सड़कों पर आकर विरोध प्रदर्शन किया था।
टिप्पणियाँ