गत अप्रैल की प्रात: नई दिल्ली में भारतीय नववर्ष विक्रम् संवत् 2079 का स्वागत करने के लिए एक अनूठा कार्यक्रम हुआ। इसमें कलाकारों ने प्रभात वेला के राग भैरव की संगीत प्रस्तुति के साथ भगवान शिव की महिमा ‘अंगिकम भुवनम्’, आदि शंकराचार्य रचित ‘काल भैरव अष्टक’ एवं देवी स्तुति ‘अयि गिरि नन्दिनी नन्दिती’ पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कश्मीरी लाल (राष्ट्रीय संगठक, स्वदेशी जागरण मंच), अभिजीत गोखले (अखिल भारतीय संगठन मंत्री,संस्कार भारती) और अन्य अतिथियों ने किया।
टिप्पणियाँ