उत्तर प्रदेश के रामपुर में लालच देकर कन्वर्जन कराने का मामला सामने आया है, जहां शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच की। आरोप सही पाए जाने पर पुलिस ने एक मौलवी समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार मामला थाना कोतवाली क्षेत्र के नालापार का है, जहां गुलाब सिंह नामक युवक रोजा रखना और नमाज पढ़ना शुरू कर दिया। जब इस बात की जानकारी उसके परिजनों को हुई तो उन्होंने पुलिस में शिकायत की। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि
लेखा सिंह नामक शख्स ने शिकायत दर्ज कराई कि मोहल्ले में रहने वाले मौलवी गुलवेज और सिविल लाइंस क्षेत्र का नदीम उनके बेटे गुलाब सिंह को लालच देकर कन्वर्जन के लिए उकसा रहे हैं। इसीलिए युवक रोजा रखना और नमाज पढ़ना शुरू कर दिया है और इस्लाम स्वीकार करने की बात कह रहा है।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया और आरोपी नदीम और मौलवी गुलवेज को हिरासत में लेकर पूछताछ की। मामला सही पाए जाने पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। उसके बाद जेल भेज दिया गया। फिलहाल मामले में पुलिस और गंभीरता से जांच कर रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि इसमें और कितने लोग शामिल हैं।
टिप्पणियाँ