उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय का ट्विटर अकाउंट (@CMOfficeUP) शुक्रवार की देर रात हैक कर लिया गया था. इसके बाद करीब 40 मिनट तक इस हैंडल पर हैकरों का कब्जा रहा. हैकर्स ने इस दौरान यूपी सीएमओ के ट्विटर हैंडल से करीब 30 से ज्यादा प्रमोशनल ट्वीट किए. अकाउंट की डीपी और बैकग्राउंड वाली तस्वीर को बदल दिया गया था.
यूपी सरकार ने इस मामले पर शनिवार की सुबह प्रतिक्रिया दी. आधिकारिक बयान में कहा गया है कि रात 12:30 बजे असामाजिक तत्वों द्वारा हैक किया गया था और कुछ ट्वीट भी किये गए थे. लेकिन कुछ ही देर में ट्वीटर अकाउंट को रिकवर कर लिया गया.
बता दें कि सीएम ऑफिस का टि्वटर हैंडल हैक होने की सूचना मिलते ही यूपी पुलिस और साइबर एक्सपर्ट की टीम आधी रात को सक्रिय हुई और करीब 40 मिनट बाद अकाउंट को रिकवर कर लिया गया.
टिप्पणियाँ