जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को ढेर कर दिया है। मारे गए आतंकी की पहचान निसार डार के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि अभी भी कार्रवाई जारी है। इधर कुलगाम में भी एक आतंकी मारा गया है।
जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग के सिरहामा इलाके में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर निसार डार मारा गया। तलाशी अभियान जारी है: IGP कश्मीर विजय कुमार (फाइल तस्वीर) pic.twitter.com/YJ6Scefy4S
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 9, 2022
कश्मीर पुलिस IG विजय कुमार ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग के सिरहामा इलाके में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर निसार डार मारा गया। तलाशी अभियान जारी है। फिलहाल अनंतनाग ज़िले के सिरहामा इलाके में अभी आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। मौके पर सुरक्षाबल के जवान मौज़ूद हैं। कश्मीर जोन पुलिस के अनुसार कुलगाम एनकाउंटर में प्रतिबंधित आतंकी संगठन ‘लश्कर-ए-तैयबा’ का एक स्थानीय आतंकवादी मारा गया। तलाशी अभियान जारी है
जम्मू-कश्मीर: कुलगाम एनकाउंटर में प्रतिबंधित आतंकी संगठन 'लश्कर-ए-तैयबा' का एक स्थानीय आतंकवादी मारा गया। तलाशी अभियान जारी है: कश्मीर जोन पुलिस
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 9, 2022
बता दें कि तीन पहले भी जम्मू-कश्मीर में अवंतीपोरा के त्राल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था। मुठभेड़ स्थल से आतंकियों के शवों के साथ हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए थे। मारे गए आतंकियों की पहचान अंसार गजवातुल हिंद के आतंकी सफत मुजफ्फर सोफी और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी उमर तेली के रूप में हुई थी।
टिप्पणियाँ