जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में एकबार फिर आजादी आजादी , अल्लाहू अकबर और भारत विरोधी नारे लगे हैं। इतना ही नहीं , भीड़ ने मस्जिद में नारे लगाने के बाद मस्जिद के बाहर सुरक्षा में तैनात CRPF और जम्मू कश्मीर पुलिस के जवानों पर पथराव भी किया।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसे इंडिया टुडे के पत्रकार अशरफ़ वानी ने ट्वीट किया है। इस वीडियो में मुस्लिमों को आजादी के नारों के साथ-साथ ‘नारा ए तकबीर-अल्लाहु अकबर’ के नारे लगाते सुना जा सकता है। वीडियो में नारेबाजी के दौरान भीड़ द्वारा आतंकी जाकिर मूसा का समर्थन करते हुए भी सुना जा सकता है। गजवात-ए-हिन्द का चीफ जाकिर एक खूंखार इस्लामिक आतंकवादी था जिसे मई 2019 में भारतीय सेना के जवानों ने एक मुठभेड़ के दौरान ढ़ेर कर दिया था।
हालांकि उपद्रवियों के पथराव करने के तुरंत बाद ही लॉ एनफोर्समेंट के अधिकारी हरकत में आए और उन्होंने उपद्रवी भीड़ को खदेड़ दिया।
इससे पहले पिछले महीने CRPF के DG कुलदीप सिंह ने इस बात को माना था कि जब से जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाया गया है, तब से घाटी में पथराव की घटनाओं में कमी आई है। 16 मार्च 2022 को CRPF के 83वें स्थापना दिवस समारोह से पहले की गई DG परेड के मौके पर उन्होंने कहा था, “अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद पथराव की घटनाएँ लगभग शून्य हो गई हैं।”
कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद से सेना , अर्धसैनिक बलों और पुलिस के जवानों पर पथराव करने की घटना लगभग खत्म हो गयी थी। ऐसे में इस घटना ने एकबार फिर से स्थानीय प्रशासन के कान खड़े कर दिए हैं।
Official Mail - ambuj.panchjanya@bpdl.in
अम्बुज भारद्वाज पाञ्चजन्य में सोशल मीडिया कॉर्डिनेटर के रूप में कार्यरत हैं। अम्बुज कई मुद्दों पर पाञ्चजन्य के लिए ग्राउंड रिपोर्टिंग भी कर चुके हैं। राजनीति और अंतरराष्ट्रीय संबंध और इनवेस्टिगेटिव जर्नलिज्म विशेष रुचि के क्षेत्र हैं। उनके कई ग्राउंड रिपोर्टिंग और फेक न्यूज़ को उजागर करने वाली रिपोर्ट्स को देशभर में सराहा गया।
टिप्पणियाँ