1- मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर
कश्मीर के अवंतीपोरा त्राल में आज सुबह सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। यहां मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है। IGP कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि अंसार गजवातुल हिंद का आतंकवादी सफत मुजफ्फर सोफी उर्फ मुआविया और लश्कर का आतंकवादी उमर तेली उर्फ तल्हा त्राल में मारा गया। दोनों आतंकवादी श्रीनगर में हाल ही में हुई कई आतंकी घटनाओं में शामिल थे, ये सरपंच (समीर अहमद) की हत्या में भी शामिल थे।
2- बीजेपी का स्थापना दिवस आज
भारतीय जनता पार्टी आज अपना 42वां स्थापना दिवस मना रही है। इस अवसर पर पार्टी की तरफ से कई तरह की तैयारियां की गई हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10 बजे केंद्रीय मंत्रियों, सांसदों, विधायकों और देशभर के पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। सभी मंडलों, जिला कार्यालयों में ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके साथ ही शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसके अलावा कल यानी सात से 20 अप्रैल तक पूरे देश में सामाजिक न्याय पखवाड़ा मनाया जाएगा। इस दौरान कार्यकर्ता केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को समाज के हर तबके तक पहुंचाया जाएगा।
3- मुख्यमंत्री योगी ने देखी 100 दिन की कार्ययोजना
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार रात को सरकार के सभी मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर सौ दिन की कार्ययोजना का प्रस्तुतिकरण देखा। इस दौरान उन्होंने सभी विभागों का लक्ष्य निर्धारित किया। साथ ही विभिन्न विभागों की योजनाओं को दस सेक्टर में बांटकर काम करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री योगी ने सभी मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दे दिया कि सरकार सौ दिन, छह माह और प्रति वर्ष के लक्ष्य को तय करके काम करेगी।
4- एमपी में स्थापित होंगे पांच नये औद्योगिक क्षेत्र
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रि-परिषद की बैठक हुई। बैठक में मंत्रि-परिषद ने प्रदेश में पांच नवीन औद्योगिक क्षेत्रों को 714.56 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किये जाने का प्रशासकीय अनुमोदन दिया। इनमें बैरसिया जिला भोपाल परियोजना लागत 25.88 करोड़, आष्टा (झिलेला) जिला सीहोर 99.43 करोड़, धार (तिलगारा) जिला धार 79.43 करोड़ मेगा औदयोगिक पार्क रतलाम फेस-1 जिला रतलाम 462 करोड़ और नरसिंहपुर जिला नरसिंहपुर 47.82 करोड़ की परियोजना शामिल है।
5- आरोपी मुर्तजा अब्बासी के घर में मिली एयरगन
गोरखनाथ मंदिर में सुरक्षाकर्मियों पर हमला करने वाले आरोपी मुर्तजा अब्बासी पर शिकंजा कसता जा रहा है। एटीएस ने जांच तेज कर दी है। एटीएस ने आरोपी के घर में छानबीन की है, जहां से एक एयरगन मिली है। बताया जा रहा है कि आरोपी कुछ दिनों से घर की छत पर निशानेबाजी सीख रहा था। एटीएस की टीम ने उसके ससुराल में पत्नी और ससुर से भी पूछताछ की है।
6- महराजगंज-सिद्धार्थनगर से जुड़ी नेपाल की सीमाओं पर हाई अलर्ट
गोरखनाथ मंदिर के सुरक्षाकर्मियों पर हमले के बाद महराजगंज और सिद्धार्थ नगर से जुड़ी नेपाल की सीमाओं पर हाईअलर्ट है। सीमा सुरक्षा बल के साथ सिविल पुलिस व खुफिया एजेंसियां चौकन्नी हो गई हैं। नेपाल से आने वालों की डॉग स्क्वॉयड, मेटल डिटेक्टर व मिरर डिटेक्टर की मदद से कड़ी जांच की जा रही है। संदिग्ध प्रतीत होने पर नाम-पता व फोटो रजिस्टर में दर्ज करने के साथ आईडी प्रूफ की जांच भी जारी है। सोनौली पुलिस व एसएसबी पगडंडी रास्तों पर भी संयुक्त रूप से गश्त कर रही है।
7- देश में कोरोना के हालात
देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में थोड़ी कमी आई है। पिछले 24 घंटे के दौरान बुधवार सुबह आठ बजे तक कोरोना संक्रमित 1,086 नए मरीज मिले हैं। इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वालों की संख्या 1,198 रही। कोरोना संक्रमित 71 मरीजों की मौत हो गई।
8- पेट्रोल-डीजल की कीमत
सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनी ने बुधवार को पेट्रोल और डीजल की कीमत में फिर इजाफा किया। पेट्रोल और डीजल की कीमत में प्रति लीटर 80 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 105 रुपये प्रति लीटर का स्तर पार कर 105.41 रुपये और डीजल की कीमत 96.67 रुपये प्रति लीटर हो गई है। मुंबई में पेट्रोल 120.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। कोलकाता में पेट्रोल की नई कीमत 115.12 रुपये और डीजल की नई कीमत 99.83 रुपये हो गई है। चेन्नई में पेट्रोल 110.95 रुपये प्रति लीटर और डीजल 101.04 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है।
9- आईपीएल-22 : बेंगलुरु ने राजस्थान को चार विकेट से हराया
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को चार विकेट से हराकर इस टूर्नामेंट में दूसरी जीत दर्ज की। मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 169 रन बनाए। वहीं, जवाब में बेंगलुरु की टीम ने 19.1 ओवर में छह विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
10- श्रीलंका में आपातकाल हटाने की राष्ट्रपति ने की घोषणा
श्रीलंका में राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्ष ने देश में लगे सार्वजनिक आपातकाल को रद्द कर दिया है। सार्वजनिक आपातकाल की लागू होने वाली घोषणा करने वाली असाधारण राजपत्र अधिसूचना को वापस ले लिया गया है। राष्ट्रपति ने 5 अप्रैल की मध्यरात्रि से आपातकाल हटाने घोषणा की है। इससे पहले श्रीलंका में 1 अप्रैल को इमरजेंसी की घोषणा की गई थी।
टिप्पणियाँ