1- मस्जिदों के लाउडस्पीकर बंद करवाने की मांग
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने राज्य सरकार को मस्जिदों में बजने लाउडस्पीकर को बंद करने की मांग की है। राज ठाकरे ने कहा कि मस्जिदों के लाउडस्पीकर बंद किए जाने चाहिए। अगर जल्द ही ऐसा नहीं किया जाता तो वह तेज आवाज में हनुमान चालीसा बजवाना शुरू कर देंगे। ठाकरे ने कहा कि वह किसी विशेष सनुदाय की प्रार्थना के खिलाफ नहीं है, लेकिन उन्हें सिर्फ अपने धर्म पर ही गर्व है।
2- देश की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता : रक्षा मंत्री
भारतीय वायु सेना ने शनिवार को चेतक हेलीकॉप्टर की सेवा के 60 साल पूरे होने पर हैदराबाद के हाकिमपेट स्थित वायु सेना स्टेशन में ‘चेतक- आत्म-निर्भरता, बहुविज्ञता और विश्वस्तता के 6 गौरवशाली शतक’ विषय पर ‘यशस्वत् षट् शतकम्’ सम्मेलन आयोजित किया। इसी सम्मेलन को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसकी एकता, अखंडता की रक्षा के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं। राजनाथ सिंह ने कई भूमिकाओं में काम आने वाले 10 टन के भारतीय हेलीकॉप्टर के डिजाइन और विकास में तेजी लाने का आह्वान किया।
3- 6 किलो चरस के साथ तीन रूसी नागरिक गिरफ्तार
बिहार के मोतिहारी में भारतीय क्षेत्र से नेपाल मे प्रवेश करते तीन संदिग्ध रूसी नागरिकों को सवा छह किलो चरस के साथ इमिग्रेशन के अधिकारियों ने शनिवार देर रात गिरफ्तार किया है। इमिग्रेशन डीएसपी अजय कुमार पंकज ने बताया कि संदिग्ध रूप में तीनों रूसी नागरिक पैदल रक्सौल बॉर्डर क्रॉस कर नेपाल की ओर जा रहे थे। इन रूसी नागरिकों की जब जांच किया गया तो पहले उनके वीजा की अवधि समाप्त पायी गयी। पूछताछ के दौरान इन्होने अपना नाम पता रॉलडोगिन एलेक्सी 34, झेरदेव ईलिया 34 व वॉलसोवा एन्ना 31 वर्ष जो रूस के मपोस्द, रैयजान व मास्को शहर के निवासी है।
4- पेट्रोल-डीजल की कीमत
सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज एक बार फिर पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। दिल्ली में इन दोनों जिंसों की कीमत में प्रति लीटर 80 पैसे की बढ़ोतरी की गई है, वहीं राजस्थान में ये बढ़ोतरी राज्य सरकार के टैक्स वैट की वजह से पेट्रोल के लिए 88 पैसे और डीजल के लिए 82 पैसे प्रति लीटर की हुई है। आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 103.41 रुपये हो गई है, जबकि डीजल की कीमत बढ़कर 94.67 रुपये हो गई है।
5- देश में कोरोना वायरस और टीकाकरण के हालात
देश में कोरोना वायरस के केस में फिलहाल गिरावट जारी है। पिछले पिछले 24 घंटे में कोविड19 के 1,096 नए मामले सामने आए, 1,447 लोग डिस्चार्ज हुए और 81 लोगों की कोरोना से मौत हुई। इसके बाद कुल केस की संख्या 4,30,28,131 पहुंच गई है, जिसमें से 4,24,93,773 लोग ठीक हो चुके हैं। अभी 13,013 केस एक्टिव हैं। कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,84,66,86,260 पहुंच गया है।
6- एमपी के कई इलाके में लोगों ने देखा आसमान में उल्कापिंड
मध्यप्रदेश के कई जिलों में शनिवार देर शाम को आसमान में उल्कापिंड दिखाई दिया। आसमान से गिरते हुए दिखे इस उल्कापिंड में बेहद चमकती हुई रोशनी दिखी। जिसने भी इस नजारे को देखा वह अचंभित रह गया। भोपाल के अलावा मालवा निमांड अंचल के बड़वानी, बड़वाह, खंडवा और धार जिले में यह रोशनी शाम 7:46 बजे के आसपास दिखाई दी। करीब 40 सेकंड तक दिखे इस नजारे को लोगों ने अपने मोबाइल से कैद कर लिया। साथ ही सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया। जिसके बाद वायरल पोस्ट को देख किसी ने इसे उल्कापिंड बताया, तो किसी ने इसे रॉकेट कहा।
7- पुणे से वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन के बीच साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए पुणे-वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन (झांसी) – पुणे के बीच साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी चलाने का निर्णय लिया है। पुणे मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज झंवर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, गाड़ी सं. 01922 वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन (झांसी) – पुणे विशेष गाड़ी 6 अप्रैल से 29 जून तक प्रति बुधवार को वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन से 12:50 बजे रवाना होकर अगले दिन 11:35 बजे पुणे पहुचेंगी। इसी प्रकार गाड़ी सं. 01921 पुणे-वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन – विशेष गाड़ी 7 अप्रैल से 30 जून तक प्रति गुरुवार को पुणे से 15:15 बजे रवाना होकर अगले दिन 09:35 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन पहुंचेगी।
8 – गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से हराया
आईपीएल 2022 के 10वें मैच में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से हरा दिया है। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में टॉस जीतकर दिल्ली ने गुजरात को गेंदबाजी का फैसला किया। गुजरात टाइटंस ने 6 विकेट पर 171 रन बनाए। जिसके जवाब में दिल्ली की टीम सिर्फ 157 रन ही बना सकी। इस तरह गुजरात ने दिल्ली को 14 रनों से हराते हुए आईपीएल में दूसरी जीत दर्ज की।
9- श्रीलंका में अपने सैनिक नहीं भेज रहा भारत
आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में भारत अपने सैनिक नहीं भेज रहा है। इसकी जानकारी श्रीलंका में भारतीय उच्चायोग ने दी है।
उच्चायोग ने ट्वीट किया, ‘उच्चायोग मीडिया के एक वर्ग में जारी झूठी और निराधार खबरों का मजबूती से खंडन करता है कि भारत अपने सैनिक श्रीलंका भेज रहा है। उच्चायोग ऐसी गैर-जिम्मेदाराना रिपोर्टिंग की भी निंदा करता है और उम्मीद करता है कि संबंधित अफवाहें फैलाना बंद कर देंगे।’ बता दें कि हालात की गंभीरता के मद्देनजर श्रीलंका में 36 घंटे का कर्फ्यू लगाया गया है।
10 – यूक्रेन को ब्रिटेन देगा हथियार
रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है। ऐसे में कई देश यूक्रेन की आर्थिक मदद के लिए आगे आ रहे हैं। अब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने भी यूक्रेन को हथियार देने का निर्णय लिया है। जानकारी के मुताबिक यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन ने मंत्रियों से कहा है कि वह ओडेसा पर रूसी बमबारी को रोकने के लिए यूक्रेन को जहाज-रोधी मिसाइलों से लैस करना चाहते हैं।
टिप्पणियाँ