नई दिल्ली में संस्कार भारती और सेवा भारती ने भारतीय नववर्ष के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें कलाकारों ने कला की प्रस्तुति से नववर्ष का स्वागत किया।
नई दिल्ली 2 अप्रैल 2022: चैत्र माह की प्रतिपदा ” भारतीय नववर्ष” के अवसर पर संस्कार भारती एवं सेवा भारती दिल्ली प्रान्त द्वारा झंडेवाला मंदिर प्रांगण के डीडीए पार्क में वर्ष प्रतिपदा शुभारंभ समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री कश्मीरी लाल (राष्ट्रीय संगठक, स्वदेशी जागरण मंच), श्री अभिजीत गोखले (अखिल भारतीय संगठन मंत्री संस्कार भारती), श्री सुशील गुप्ता (महामंत्री, सेवा भारती दिल्ली प्रान्त), श्री अशोक तिवारी (अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य संस्कार भारती), डॉ. एस. के. मल्होत्रा (कमिश्नर, भारत सरकार, कृषि मंत्रालय) के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
वर्ष प्रतिपदा के समारोह का शुभारंभ प्रभात बेला राग भैरव की संगीत प्रस्तुति के साथ अविनाश त्यागी एवं समूह द्वारा किया गया। तदुपरान्त पद्मभूषण सरोजा वैद्यनाथन के वरिष्ठ शिष्यों द्वारा भगवान शिव में महिमा “अंगिकम भुवनम”, आदि शंकराचार्य रचित “काल भैरव अष्टक” एवं देवी स्तुति “अयि गिरि नन्दिनी नन्दिती” पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया गया। नाट्य विधा से अवतार साहनी जी के संयोजन में नाटक सुदामा का मंचन किया गया। प्रख्यात कवि विनय विनम्र द्वारा नववर्ष के उल्लास एवं स्वागत पर आधारित कविता ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
ज्ञात हो चित्रकार जितेंद्र कुमार ‘समूह’ ने 900 वर्ग फुट चट्टानों पर अमृत महोत्सव आधारित स्वतंत्रता सेनानियों (झांसी की रानी, सुभाष चंद्र बोस, विवेकानंद, भगत सिंह आदि) के चित्रों को बनाकर उक्त उपवन को रमणीय स्थल में परिवर्तित कर दिया है। उल्लेखनीय है सेवा भारती और झंडेवाला देवी मंदिर द्वारा दिल्ली के फैज रोड पर 12 एकड़ की इस परित्यक्त भूमि के सौंदर्यीकरण के बाद अब आम नागरिकों हेतु खोल दिया गया है।
इस समारोह के सफल आयोजन पर बधाई देते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संगठक श्री कश्मीरी लाल ने कहा, “आज कला अर्थोपार्जन हेतु उत्कृष्ट स्रोत के रूप में नए आयाम स्थापित कर रही है, जिसमें कलाकार विशेषकर युवा वर्ग, भारत की संस्कृति के संवर्धन एवं संयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।“
समारोह में सामूहिक रूप से सूर्य देव को अर्घ्य देकर नववर्ष का स्वागत किया गया।
टिप्पणियाँ