एफआरआई देहरादून से हिमाचल के पांवटा साहिब तक एनएच 72 के चौड़ीकरण को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने स्वीकृति दे दी है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी साझा की है।
पांवटा साहिब से देहरादून एफआरआई की दूरी करीब 50 किमी है, यूपी-उत्तराखंड से हिमाचल, पंजाब और हरियाणा की तरफ जाने वाले वाहन, इस मार्ग का उपयोग करते रहे हैं। बढ़ते यातायात के दबाव को देखते हए सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अपने पिछले देहरादून दौरे में इस बात की घोषणा की थी कि वो इस मार्ग को फोरलेन करते हुए आगे हिमाचल के नारायण नगर के रास्ते एक्सप्रेस-वे से जोड़ने के लिए प्रयास करेंगे।
मंत्री नितिन गडकरी ने इस 1093.01 करोड़ के प्रोजेक्ट को अपनी स्वीकृति प्रदान करते हुए कहा है कि इस प्रोजेक्ट पर काम जल्द शुरू किया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि वो इस घोषणा से बेहद खुश हैं और हम इसके लिए गडकरी जी का आभार प्रकट करते हैं। इस एनएच 72 के अगले डेढ़ साल में बनकर तैयार हो जाने की आशा है। माना जा रहा है देहरादून से हरियाणा के यमुनानगर और हिमाचल के नगरों की यात्रा सुगम हो जाएगी।
टिप्पणियाँ