जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के तुर्कवागाम इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई एक मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकी मारा गया है। मारे गए आतंकी की पहचान मुनीब अहमद शेख निवासी टॉक मोहल्ला शोपियां के तौर पर हुई है। इसके बाद सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में अन्य आतंकियों की मौजूदगी की आशंका के चलते तलाशी अभियान चलाया। पूरा क्षेत्र खंगालने के बाद जब किसी आतंकी मौजूदगी की संभावना समाप्त हो गई तो सुरक्षाबल के जवान अभियान समाप्त कर क्षेत्र से लौट गए हैं।
पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार मारा गया आतंकी इसी साल लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन में शामिल हुआ था। इस वर्ष जनवरी में उसके परिजनों ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उल्लेखनीय है कि सुरक्षाबलों को गुरुवार रात को शोपियां जिले के तुर्कवागाम इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली। इसके बाद ही एसओजी, सेना और सीआरपीएफ के संयुक्त दल ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया था। तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षाबलों ने अंधेरा होने के चलते मुठभेड़ बंद कर दी और चारों ओर से आतंकियों को पूरी रात घेरा रखा था।
शुक्रवार सुबह होते ही सुरक्षाबलों ने सबसे पहले आतंकियों को आत्मसर्मपण करने का मौके दिया, लेकिन आतंकी नहीं माने और उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद फिर मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने सुबह ही लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी मुनीब अहमद शेख को मार गिराया। सुरक्षाबलों ने आतंकी के शव के साथ हथियार भी बरामद किया है। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इस अभियान को समाप्त कर दिया।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ