जम्मू-कश्मीर के सोपोर में CRPF के बंकर पर पेट्रोल बम फेंकने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी महिला ने बुर्का पहनकर वारदात को अंजाम दिया था। इसका संबंध आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से है और यह कई आतंकवाद से जुड़ी गतिविधियों में शामिल रही है।
दरअसल बीते मंगलवार को एक महिला बुर्का पहने हुए सोपोर में CRPF के बंकर पर पेट्रोल बम फेंक कर भाग गई थी। इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें साफ दिख रहा था कि महिला अपने बैग से पेट्रोल बम निकाल कर बंकर पर फेंकती है और वहां आग लग जाती है। जवान आग बुझाने में लग जाते हैं। इधर आरोपी महिला वहां से भाग जाती है। घटना के बाद से आरोपी महिला की तलाश की जा रही थी। कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने बताया कि आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसका नाम हसीना अख्तर है, जो लश्कर-ए-तैयबा के ओवरग्राउंड वर्कर के तौर पर काम कर रही थी।
आईजी विजय कुमार ने यह भी बताया कि आरोपी हसीना अख्तर संबंध दुख्तरान-ए-मिल्लत संगठन की मुखिया आसिया अंद्राबी से भी रहे हैं। कई आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के चलते पहले भी इस पर कई मामले दर्ज हो चुके हैं। 2019 में हंदवाड़ा में यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया गया था। हालांकि जमानत पर बाहर आ गई थी। फिलहाल आरोपी महिला से पूछताछ की जा रही है, ताकि पता चल सके कि और कितनी महिलाएं आतंकी गतिविधि में शामिल हैं।
टिप्पणियाँ