श्रीनगर की तर्ज पर कटड़ा में भी शंकराचार्य मंदिर का निर्माण जल्द पूरा हो सकता हैं। शनिवार को माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ रमेश कुमार अन्य अधिकारियों के साथ निर्माणाधीन शंकराचार्य मंदिर परिसर की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मां वैष्णो देवी के पवित्र तीर्थ के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए शंकराचार्य मंदिर का एक और आध्यात्मिक केंद्र बनेगा। इसके साथ ही कटड़ा की अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा।
वैष्णो देवी की पहाड़ी के ठीक सामने अन्य पहाड़ी पर यह मंदिर बन रहा है। इस मंदिर का 1990 में शिलान्यास हुआ था। उसके बाद मंदिर का निर्माण कार्य भी प्रारंभ हुआ, लेकिन मामला न्यायालय में चले जाने की वजह से काम बंद हो गया था। फिलहाल अब श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड मंदिर निर्माण के लिए सक्रिय हो गया है। करीब 32 साल के बाद श्राइन बोर्ड के चेयरमैन और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के निर्देश पर इस मंदिर का निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा।
निर्माण कार्य के साथ परिसर में सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान रखा जाएगा। सीईओ रमेश कुमार ने इंजीनियरिंग विंग को कहा है कि वे लोक निर्माण विभाग से मंदिर, आवास और अन्य सुविधाओं के निर्माण की मूल योजना तैयार करें। ट्रैक के साथ और हिल वॉक शंकराचार्य मंदिर में बनाया जाएगा। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि हम काफी सालों से यहां शंकराचार्य मंदिर के निर्माण की मांग कर रहे थे। अब चाहते हैं कि जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू हो।
टिप्पणियाँ